बीकानेर

दर्दनाक हादसा: बरसाती पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, खेलते वक्त हुआ हादसा, गांव में पसरा मातम

बीकानेर जिले में बारिश के पानी में खेलते हुए गहरे गड्ढे में डूबने से सरला (9) और अवनी (6) की जान चली गई। तीसरी बच्ची वीणा, जो उनके साथ खेल रही थी, उन्हें बचाने की कोशिश में नाकाम रही।

less than 1 minute read
Jul 18, 2025
फोटो पत्रिका

बीकानेर/श्रीकोलायत। मंडाल गांव के चक कन्या बंधा में गुरुवार शाम दर्दनाक हादसे में दो सगी बहनों की मौत हो गई। बारिश के पानी में खेलते हुए गहरे गड्ढे में डूबने से सरला (9) और अवनी (6) की जान चली गई। तीसरी बच्ची वीणा, जो उनके साथ खेल रही थी, उन्हें बचाने की कोशिश में नाकाम रही। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

ये भी पढ़ें

Jodhpur News : नहाने के लिए जलाशय में उतरा युवक डूबा, कुछ दिन पहले ही हुआ था मृतक का निकाह

वीणा ने दौड़कर ग्रामीणों को बुलाया

दरअसल, ढाणी के पास बरसात का पानी एक बंधे में भर गया था। एएसआई जयकुमार ने बताया कि घटना भंवरदान चारण की ढाणी के पास हुई। सरला, अवनी और वीणा पानी में खेल रही थीं, तभी सरला और अवनी गहरे पानी में चली गईं। वीणा ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहने पर वह दौड़कर लोगों को बुलाने गई। ग्रामीणों ने बच्चियों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी सांसे थम चुकी थीं। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे और बच्चियों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

गांव में गूंज रही थी हंसी-खुशी, अब पसरा सन्नाटा

गुरुवार शाम तक जिस घर में दो बच्चियां हंसी-ठिठोली कर रही थीं, वहां अब गमगीन सन्नाटा पसरा हुआ है। आसपास के घरों में चूल्हे तक नहीं जले। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों बच्चियों के शव परिजनों को सौंपे गए। घटना के बाद तहसीलदार पूनम कंवर, जिला परिषद सदस्य मोहनदान चारण, सरपंच प्रतिनिधि शिव मेघवाल, छैलूदान, जेठूदान, लखनदान समेत कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाया।

ये भी पढ़ें

Pali News : तालाब में डूबते बच्चे को देख बचाने कूदा वृद्ध, दोनों की मौत

Published on:
18 Jul 2025 07:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर