17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pali News : तालाब में डूबते बच्चे को देख बचाने कूदा वृद्ध, दोनों की मौत

पाली जिले के राजकियावास गांव के तालाब में गुरुवार को एक बालक डूब गया, उसे डूबते देख वृद्ध ने उसे बचाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी, लेकिन पानी गहरा होने से दोनों डूब गए। इससे दोनों की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

kamlesh sharma

Jul 17, 2025

pond accident in Pali

फोटो पत्रिका

मारवाड़ जंक्शन (पाली)। क्षेत्र के राजकियावास गांव के तालाब में गुरुवार को एक बालक डूब गया, उसे डूबते देख वृद्ध ने उसे बचाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी, लेकिन पानी गहरा होने से दोनों डूब गए। इससे दोनों की मौत हो गई। सूचना पर उपखंड प्रशासन व पुलिस पहुंचती उससे पहले ग्रामीणों व स्थानीय गोताखोरों ने दोनों शव बाहर निकाल दिए।

थाना प्रभारी भारत सिंह ने बताया की चिरपटिया निवासी नरपत पुत्र घीसाराम बावरी जो तालाब के पास पशु चरा रहा था। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में डूबने लगा। तभी उसी रास्ते से जा रहे राजकियावास खुर्द निवासी कुनाराम जाट ने नरपत को तालाब में डूबता देख उसे बचाने तालाब में कूद गया। तैरते हुए वह नरपत के पास पहुंचा तब तक पानी गहरा होने से दोनों तालाब में डूब गए, जिससे दोनों की मौत हो गई।

सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें ढूंढने का प्रयास शुरू किया। गहरे गड्ढे में फंसने से दोनों के शवों को ढूंढने के लिए ग्रामीणों सहित स्थानीय गोताखोरों ने काफी मशक्कत की। उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा, तहसीलदार दीपक सांखला सहित पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक दोनों शवों को तालाब से बाहर निकाल दिया था। दोनों शव मारवाड़ जंक्शन मोर्चरी में रखवाया। इस दौरान आरआई अमर सिंह, भगवान सिंह डूंगरोत, मदन सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित थे।