बीकानेर

बीकानेर में 2 ट्रकों की आमने-सामने हुई भीषण भिड़ंत, आग से जिंदा जला ड्राइवर, लोग बेबस देखते रहे

भिड़ंत के बाद लगी भीषण आग में फंसे चालक को बचाने का भरसक प्रयास किया गया, लेकिन तेज लपटों से घिरे ट्रकों को देखकर लोग बेबस नजर आए।

less than 1 minute read
Oct 07, 2025
आग (फोटो- पत्रिका)

बीकानेर। राष्ट्रीय राजमार्ग-62 पर मलकीसर बस स्टैण्ड के समीप मंगलवार को दो ट्रकों की आमने-सामने हुई भीषण भिड़ंत के बाद दोनों में आग लग गई। हादसे में एक ट्रक के चालक की जिंदा जलने से मौत हो गई। वहीं दूसरे ट्रक का चालक घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

ये भी पढ़ें

चेन्नई में राजस्थान की गैंग का आतंक, मिर्च पाउडर फेंक लूटा था 10 करोड़ का सोना, 7 आरोपी गिरफ्तार

आमने-सामने हुई भिड़ंत

लूणकरनसर थानाधिकारी गणेश कुमार बिश्नोई ने बताया कि राजमार्ग-62 पर मलकीसर बस स्टैण्ड के समीप मंगलवार को सूरतगढ़ से लूणकरनसर की तरफ ईंटों से भरे ट्रक की सामने से बजरी लेकर आ रहे ट्रक की जबदस्त भिड़न्त हो गई। दोनों ट्रक की भिड़न्त से आग लग गई। आग से एक ट्रक के चालक जामसर थाना क्षेत्र के ग्राम कालासर निवासी सीताराम (21) पुत्र मोटाराम जाट की कैबिन में फंसने से मौके पर ही जलने से दर्दनाक मौत हो गई। दूसरे ट्रक का चालक घायल हो गया।

भीषण आग में बचाने के प्रयास रहे नाकाफी

भिड़ंत के बाद लगी भीषण आग में फंसे चालक को बचाने का भरसक प्रयास किया गया, लेकिन तेज लपटों से घिरे ट्रकों को देखकर लोग बेबस नजर आए। हादसे के बाद पुलिस वृताधिकारी नरेन्द्र पूनियां, राजस्व तहसीलदार विनोद पूनियां, थानाधिकारी गणेश कुमार बिश्नोई समेत पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा आग पर काबू पाने के लिए बीकानेर से दमकल बुलाई गई।

यह वीडियो भी देखें

दमकल के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया तथा करीब पांच घण्टे बाद काफी मशक्कत के बाद ट्रक में जले चालक का शव निकाला जा सका। हादसे में जलने से दोनों ट्रक कबाड़ बन गए तथा ट्रकों को जेसीबी व क्रेन की मदद से सड़क से हटाया गया। पुलिस ने मृतक के चाचा मांगीलाल पुत्र डूंगरराम जाट की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया गया।

ये भी पढ़ें

SMS अस्पताल अग्निकांड के बाद जागा जोधपुर MDM प्रशासन, आग लगने की हुई मॉक ड्रिल, स्मॉक डिटेक्टर जांचे

Also Read
View All

अगली खबर