राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर पहले चरण का मतदान चल रहा है। ऐसे में बीकानेर से भाजपा उम्मीदवार अर्जुनराम मेघवाल के एक्सीडेंट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।
राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर पहले चरण में 12 सीटों पर मतदान चल रहा है। ऐसे में बीकानेर से भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री कैलाश मेघवाल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां अर्जुनराम मेघवाल की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है। बताया जा रहा है कि उनकी गाड़ी को पानी के कैम्पर वाले वाहन ने टक्कर मार दी।
बीकानेर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की गाड़ी को पानी के कैम्पर वाले वाहन ने टक्कर मार दी। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।
सूचना के मुताबिक हादसा गंगाशहर में बोथरा चौक पर हुआ है। जहां मेघवाल की खड़ी गाड़ी में पीछे से पानी के कैम्पर वाले वाहन ने मारी टक्कर मार दी। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री और प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल गाड़ी में मौजूद थे। मेघवाल की गाड़ी का पीछे का हिस्सा मामूली क्षतिग्रस्त हुआ है।