
राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर पहले चरण की 12 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है। इस दौरान कई जगह ईबीएम खराब होने की सूचना मिल रही है। इधर, बीकानेर में एक मतदान केंद्र के बाहर कांग्रेस के बूथ पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया तो वहीं धौलपुर में एक मतदान केंद्र के बाहर कुत्ते का आंतक देखने को मिला।
बीकानेर जिले के गंगाशहर में एक मतदान केंद्र के बाहर कांग्रेस के बूथ पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता वहां से भाग खड़े हुए। मधुमक्खियों के शांत होने पर कांग्रेस बूथ कार्यकर्ताओं ने अपना काम शुरू किया।
इधर, धौलपुर में एक मतदान केंद्र पर कुत्तों के आंतक का मामला सामने आया। जहां मतदान केंद्र के बाहर कुत्ते का आंतक देखने को मिला। बताया जा रहा है कि मतदान करने आए तीन मतदाताओं को कुत्ते ने काट लिया। जिसके बाद मतदान केंद्र पर हडकंप मच गया।
यह भी पढ़ें : ऐसे टूटी रविंद्र सिंह भाटी और अशोक गोदारा की दोस्ती…
बता दें कि राजस्थान में लोकसभा की 12 सीटों पर पहले फेज की वोटिंग शुरू हो गई है। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटर्स वोट डाले जा रहे है। पहले फेज में श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा सीटों पर वोटिंग है।
यह भी पढ़ें :राजस्थान में मतदान के दिन आज कैसा रहेगा मौसम…? जानें
Published on:
19 Apr 2024 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
