नए होंडा एविएटर (Honda Aviator) में 109 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो कि 8 बीएचपी की पावर और 8.9 एनएम का टार्क जनरेट करेगा।
जापान की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा ने भारत में अपने पसंदीदा स्कूटर एविएटर (Honda Aviator) का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। लुक्स और पावर के मामले में दमदार माने जाने वाले एविएटर के नए वेरिएंट का इंतजार भारत में लंबे समय से किया जा रहा था। आइए जानते हैं कैसा है ये स्कूटर और कैसे हैं इसके फीचर्स।
फीचर्स
नए फीचर्स की बात की जाए तो नए होंडा एविएटर में नई एलईडी हेडलैंप्स, पोजिशन लैंप, इग्निशन को टर्न करने और सीट को खोलने के लिए फोर इन वन लॉक, मेटल प्रोटेक्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नया एविएटर स्टैंडर्ड, एलॉय ड्रम और एलॉय पावर ब्रेक जैसे तीन अलग-अलग वेरिएंट ऑप्शन के साथ मिलेगा।
ये भी पढ़ें- महज 10 हजार रुपये में अपनी पुरानी कार के इंटीरियर को बनाएं BMW और AUDI जैसा लग्जरी
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस स्कूटर में 109 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 8 बीएचपी की पावर और 8.9 एनएम का टार्क जनरेट करेगा। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए ये स्कूटर 82 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकता है।
ये भी पढ़ें-1 बार चार्ज होकर 200 किमी से ज्यादा चलेगी ये Bike, कीमत इतनी सस्ती कि नहीं होगा यकीन
सबसे खास बात तो ये है कि नए एविएटर में नया कलर ऑप्शन पर्ल स्पार्टन रेड भी जोड़ा गया है, इससे पहले ये स्कूटर सिर्फ पर्ल अमेजिंग व्हाइट, मैट सेलेन सिल्वर मेटालिक और पर्ल इग्नीस ब्लैक जैसे कलर्स ऑप्शन में आता था। नए एविएटर के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन से लैस 12 इंच का व्हील और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन से लैस 10 इंच का रियर व्हील दिया गया है। फ्रंट पावर ब्रेक विकल्प के तौर पर मिल रहा है।
इन स्कूटर्स से होगा मुकाबला
भारत में नए एविएटर का मुकाबला यामाहा फसिनो (Yamaha Fascino) और टीवीएस जूपिटर (TVS Jupiter Classic) से हो सकता है। होंडा ने कुछ समय पहले एक्टिवा आई 2018 को भी लॉन्च किया था, जो कि काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत लगभग 55,157 रुपये तय की गई है।