
महज 10 हजार रुपये में अपनी पुरानी कार के इंटीरियर को बनाएं BMW और AUDI जैसा
आज के समय में कारों को मॉडिफाई करवाने का ट्रेंड चल रहा है और आप अक्सर सड़कों पर मॉडिफाइड कारों के अलग-अलग मॉडल्स देखते होंगे। अगर आप भी अपनी कार को मॉडिफाई करवाना चाहते हैं तो बाजार में आपको बहुत सी कार मॉडिफिकेशन कंपनी मिल जाएंगी जो कारों के इंटीरियर को अलग-अलग तरीके से मॉडिफाई करती हैं। जी हां इस तरह से आप अपनी पुरानी कार को अंदर से जैसा मर्जी बनवा सकते हैं।
कारों की सीट्स पर लैदर कवर लगवा कर आप कार को अंदर से लग्जरी फील दे सकते हैं। रियल लैदर की कीमत ज्यादा होती है इसलिए आप लैदर जैसे दिखने वाले कवर लगवा सकते हैं। डैशबोर्ड पर क्रोम का डिजाइन दे सकते हैं, जिससे पुरानी कार का बेरंग इंटीरियर भी सुंदर लगने लगेगा। अंदर लगे हुए पुराने सिस्टम की जगह स्क्रीन वाला सिस्टम लगवा सकते हैं इससे कार ज्यादा बेहतरीन लगेगी और म्यूजिक भी अच्छा हो जाएगा।
कार में अच्छी खुशबू के लिए कार फ्रेशनर लगा दीजिए। इससे क्या होगा कि कार का लुक अंदर से अच्छा भी लगेगा और अंदर का महौल महक भी जाएगा। कार के स्टीयरिंग व्हील पर कवर लगवा लीजिए और डैशबोर्ड का कलर भी बदला जा सकता है, जिससे पुरानी कार अंदर से नई हो जाएगी। इसी के साथ कार के दरवाजों का डिजाइन अंदर से बदल कर अपनी मन पसंद के कलर का करवाया जा सकता है। क्या होता है कि जब कार पुरानी हो जाती है तो दरवाजे और इंटीरियर घिस जाते हैं उनका रंग फीका पड़ जाता है, जिससे कार अच्छी नहीं लगती है।
दिल्ली में करोल बाग में बहुत से मॉडिफाई करने वाले डीलर्स मौजदू हैं और भारत की नंबर वन कार डिजाइनर कंपनी डीसी से भी कार का इंटीरियर डिजाइन करवा सकते हैं, लेकिन डीसी अधिक कीमत में कार को मॉडिफाई करता है। आप बाजार में मौजूद डीलर्स से अपने हिसाब से कार का इंटीरियर डिजाइन करवा सकते हैं।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो कार का इंटीरियर मॉडिफाई करवाने की शुरुआती कीमत लगभग 10-15 हजार रुपये है।
Published on:
25 Jul 2018 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
