बिलासपुर

GPM में बड़ा हादसा! कार ने बाइक को मारी भीषण टक्कर, एक साथ 4 दोस्तों की मौत… खून से लथपथ इधर-उधर पड़े थे शव

Huge Road Accident: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार की टक्कर से 2 मोटरसाइकिल सवार 4 लोगों की मौत हो गई।

2 min read
पेंड्रा में भीषण सड़क हादसा (फोटो सोर्स- प्रतीकात्मक फोटो)

Huge Road Accident: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार की टक्कर से 2 मोटरसाइकिल सवार 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं कार चालक घायल हो गया। यह घटना पेंड्रा थाना अंतर्गत गांव सेवरा के पास हुआ है।

यह भीषण सड़क हादसा बीती रात पेंड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुबटिया मझगवां मुख्यमार्ग पर सेवरा गांव के पास हुआ है। जानकारी के मुताबिक, दो बाइक सवार धनपुर की ओर से पेंड्रा की तरफ आ रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कार सवार मरवाही निवासी स्नेहिल गुप्ता ने सामने से आ रही दो बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए।

दोनों बाइक में सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक युवती को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद युवती को बिलासपुर रेफर किया गया। जहां जाने के दौरान रास्ते में ही युवती ने दम तोड़ दिया।

Huge Road Accident: 3 युवक इधर-उधर पड़े हुए थे

जानकारी के अनुसार मृतक गंगा राम चौहान उर्फ सागर का रविवार को जन्मदिन था और वह अपने दोस्त को धनपुर छोड़ने के बाद फ्रेंड सोनू केवट के साथ बाइक में वापस घर गिरारी आ रहा था। इसी दौरान नशे में धुत तेज गति से आ रहे कार सवार ने उसे टक्कर मार दी।

हादसे के बाद राहगीरों ने देखा कि कार पेड़ से टकराई हुई है। अंदर आरोपी युवक फंसा हुआ था। 3 युवक इधर-उधर पड़े हुए थे। युवती दर्द से तड़प रही थी। राहगीरों ने उसी हौसला रखने कहा, उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। युवती को जिला अस्पताल ले जाया गया।

एक 20 मीटर तो दूसरा 50 मीटर दूर जा गिरे

वहीं कार सवार ने दूसरे बाइक सवार दो युवक जो बरघाट गांव के रहने वाले भूपेंद्र मराबी और रामावतार सिंह हैं, दोनों दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने महोरा गांव गए हुए थे और कार्यक्रम के बाद अपने घर बरघाट घर आ रहे थे, उन्हें भी टक्कर मार दी। कार की टक्कर के बाद दोनों बाइक एक 20 मीटर तो दूसरा 50 मीटर दूर जा गिरे।

Huge Road Accident: मृतकों के नाम

गंगाराम
राम अवतार उर्फ पप्पू
भूपेंद्र
महिला – शानू केवंट

कार से मिली शराब की बोतल

बताया जा रहा है कि चालक नशे में बेकाबू था और घटना के बाद भी बड़बड़ाता रहा कि “कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता।” हादसे के समय कार से शराब की बोतलें भी बरामद हुईं। फिलाहल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं इस दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Published on:
16 Jun 2025 01:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर