बिलासपुर

Hirakud Express: हीराकुंड को बे-पटरी करने की साजिश, लोको पायलट की सतर्कता से टला हादसा

Hirakud Express: हीराकुंड एक्सप्रेस के लोको पायलट ने खोडरी और भनवारटंक स्टेशनों के बीच अप टनल के अंदर रेलवे ट्रैक पर अवरोध पाए जाने की सूचना दी।

2 min read
Dec 31, 2024
Hirakud Express

Hirakud Express: कटनी रूट पर हीराकुंड एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश नाकाम हो गई है। आरोपी ने टनल के अंदर नाली का स्लैब रेलवे ट्रैक पर रख दिया था। हालांकि लोको पायलट की समझदारी के कारण बड़ा हादसा टल गया। ट्रैक क्लियर होने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। घटना 29 दिसंबर की देर रात 12.30 बजे भनवारटंक खोडरी के बीच की है। आरपीएफ ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है मामले की पूछताछ कर रही है।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 28 दिसंबर की रात लगभग 10:29 बजे, विशाखाट्टनम - अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस के लोको पायलट ने खोडरी और भनवारटंक स्टेशनों के बीच अप टनल के अंदर रेलवे ट्रैक पर अवरोध पाए जाने की सूचना दी। जिसके बाद आरपीएफ ने ट्रैक के ऊपर रखे स्लैब को हटाया। आरपीएफ ने युवक को 2 किमी दूर ट्रैक किनारे से ही गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम पवन सिंह बताया गया है। उसने कहा कि वह मंदिर दर्शन करने गया था। आते वक्त उसकी ट्रेन छूट गई इसलिए वह ट्रेन रोकना चाहता था।

रेलवे का नया टाइम टेबल

रायपुर. नए साल-2025 की नई समयसारिणी रेलवे ने जारी कर दी है। हालांकि ट्रेनों के आने-जाने के समय में थोड़ा परिर्वतन किया गया है। इसके साथ ही एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनें 10 से 55 मिनट तक जल्दी चलाना तय किया गया है। वहीं कोरोना के समय जिन ट्रेनों के नंबर से पहले जीरो लगाकर अभी तक रेलवे चला रहा था, उस टैग को हटाकर अब पहले जैसे नंबरों के साथ चलेंगी। ऐसी 45 पैसेंजर, 81 मेमू व 20 डेमू ट्रेनें हैं जिनसे जीरो का टैग हटा है। रेल अफसरों का दावा है कि 1 जनवरी 2025 से लागू होने वाली नई समयसारिणी में ट्रेनों के जल्दी चलने से कई घंटे का समय बचेगा।

Published on:
31 Dec 2024 08:18 am
Also Read
View All

अगली खबर