बिलासपुर

Train Accident: ट्रेन हादसे के बाद दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें प्रभावित, कुछ रद्द, रेलवे ने जारी की सूची

Train Accident: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर रेल मंडल के खोडरी - भनवांरटक के मध्य मालगाड़ी के 23 डिब्बे पटरी से उतर गए। कुछ डिब्बे पलट गए...

2 min read

Train Accident: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेण्ड्रा मारवाही में मालगाड़ी के पटरी से उतरने के बाद कई ट्रेनें प्रभावित हुई है। इसे लेकर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर रेल मंडल ने कैंसिल ट्रेनों की सूची जारी की है। बता दें कि खोडरी - भनवांरटक के मध्य मालगाड़ी के 23 डिब्बे पटरी से उतर गए। कुछ डिब्बे पलट गए, जिससे डिब्बों में भरा कोयला रेलवे ट्रैक पर गिर गया है। राहत की बात यह है कि जनहानि नहीं हुई है। इधर ट्रेन हादसे के चलते कई ट्रेनें प्रभावित हुई है।

Train Accident: प्रभावित हुई ट्रेनों की सूची

  1. गाड़ी संख्या 12549 दुर्ग - उधमपुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस दिनांक 26 नवंबर 2024 को परिवर्तित मार्ग दुर्ग - राजनांदगांव गोंदिया- जबलपुर - कटनी- मुड़वारा होते हुए अपने गंतव्य तक जाएगी।
  2. गाड़ी संख्या 18242 अंबिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 26 नवंबर 2024 को रद्द रहेगी।
  3. गाड़ी संख्या 18241 दुर्ग अंबिकापुर एक्सप्रेस दिनांक 26 नवंबर 2024 को रद्द रहेगी।
  4. गाड़ी संख्या 12854 भोपाल दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस दिनांक 26 नवंबर 2024 को परिवर्तित मार्ग जबलपुर गोंदिया दुर्ग होते हुए चलेगी।
  5. गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस दिनांक 26 नवंबर 2024 को परिवर्तित मार्ग दुर्ग - गोंदिया जबलपुर होते हुए चलेगी।
  6. गाड़ी संख्या 15159 छपरा दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 26 नवंबर 2024 को परिवर्तित मार्ग जबलपुर गोंदिया दुर्ग होते हुए चलेगी।
  7. गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग छपरा एक्सप्रेस दिनांक 26 नवंबर 2024 को परिवर्तित मार्ग दुर्ग - गोंदिया - जबलपुर होते हुए चलेगी।

12853 दुर्ग भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस और 15160 दुर्ग छपरा एक्सप्रेस दिनांक 26 नवंबर 2024 को परिवर्तित मार्ग दुर्ग - गोंदिया - जबलपुर होते हुए चलने के कारण इनके यात्रियों को कनेक्टिंग ट्रेनों से भी दुर्ग स्टेशन तक पहुचाया जा रहा है।

गाड़ी संख्या 18242/ 18241 अंबिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 26 नवंबर 2024 को रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से रवाना हुई ये ट्रेनों

गाड़ी संख्या 12549 दुर्ग – एमसीटीएम (ऊधमपुर) एक्सप्रेस– जो कि आज दुर्ग स्टेशन से एमसीटीएम (ऊधमपुर) के लिए जाने वाली गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग दुर्ग - गोंदिया – जबलपुर – कटनी मुरवारा के रास्ते गंतव्य को रवाना किया गया रायपुर, दुर्ग, भाटापारा, तिल्दा नेवरा स्टेशनों के यात्रियों को दुर्ग स्टेशन से ट्रेन में चढ़ाने के लिए रेलवे ने दुर्ग तक जाने वाली अन्य ट्रेनो से यात्रियों को बैठा कर ले जाया गया। हावड़ा- पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस टाटा इतवारी पैसेंजर से यात्रियों को दुर्ग स्टेशन तक पहुंचाया गया।

गाड़ी संख्या 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस – जो कि कल दिनांक 25/11/2024 को पुरी से योगनगरी ऋषिकेश के लिए रवाना हुई थी, को परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-रायपुर – गोंदिया – जबलपुर – कटनी मुरवारा के रास्ते गंतव्य को रवाना किया जा रहा है । जिन यात्रियों को इस रूट से यात्रा करनी है वह इस रूट से दिल्ली, हरिद्वार जा सकते है।

Updated on:
26 Nov 2024 06:07 pm
Published on:
26 Nov 2024 06:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर