
Train Accident: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेण्ड्रा मारवाही ट्रेन हादसा हुआ है। जिले के भंनवारटोंक रेलवे स्टेशन के पास कोयले से भरी मालगाड़ी के 23 डिब्बे पटरी से उतर गए। कुछ डिब्बे पलट गए, जिससे डिब्बों में भरा कोयला रेलवे ट्रैक पर गिर गया है। राहत की बात यह है कि जनहानि की सूचना नहीं है। इधर ट्रेन हादसे के चलते कई ट्रेनें प्रभावित हुई है।
हादसे के बाद बिलासपुर-पेंड्रारोड-कटनी रेलवे मार्ग में चलने वाली कई ट्रेनें के पहिए थम गए हैं। इनमें शहडोल-बिलासपुर मेमू हादसे के बाद से रेलवे स्टेशन में ही खड़ी है। इधर ट्रेन के कैंसिल होने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। फिलहाल हादसे की सूचना के बाद मौके पर रेलवे के अधिकारी कर्मचारी घटनास्थल पहुंचे। जहां से अब ट्रैक को क्लियर करने का काम किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह 11:11 बजे भंनवारटोंक रेलवे स्टेशन के पास मरही माता मंदिर सिग्नल के पास कोयले से भरी मालगाड़ी डिरेल हो गई। जिस जगह यह हादसा हुआ वहां घना जंगल है। वहीं अब इस रूट पर दोनों लाइनों पर ट्रेनें का परिचालन पूरी तरह से बंद हो गया है।
हादसे के बाद गाड़ी संख्या 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस – जो कि कल यानी 25 को पुरी से योगनगरी ऋषिकेश के लिए रवाना हुई थी, को परिवर्तित मार्ग बिलासपुर – गोंदिया – जबलपुर – कटनी मुरवारा के रास्ते गंतव्य को रवाना किया जा रहा है।
गाड़ी संख्या 12549 दुर्ग – एमसीटीएम (ऊधमपुर) एक्स्प्रेस – जो कि आज दुर्ग स्टेशन से एमसीटीएम (ऊधमपुर) के लिए छूटेगी, को परिवर्तित मार्ग दुर्ग – गोंदिया – जबलपुर – कटनी मुरवारा के रास्ते गंतव्य को रवाना किया जा रहा है।
Updated on:
26 Nov 2024 02:39 pm
Published on:
26 Nov 2024 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
