CG Incident News: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में करंट लगने से 3 नाबालिगों की मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर है।
Bilaspur News: मुंगेली जिले के नगर पंचायत सरगांव में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सिम्स रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि यह घटना सोमवार दोपहर की है, जब मजदूर सरगांव स्थित अनुराज पेट्रोल पंप के पास रंगाई-पुताई और लाइट झालर लगाने का काम कर रहे थे। उसी दौरान मजदूर दूसरी ओर लोहे की सीढ़ी लेकर झालर लगाने रोड क्रॉस कर ही रहे थे कि ऊंची सीढ़ी हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गई। उसमें करंट फैलने से देखते ही देखते तीन मजदूर ऐसे झुलसे कि मौके पर ही उनकी मौत गई।
मृतकों में प्रियांशु यादव (15 वर्ष), अर्जुन यादव (15 वर्ष) व राम साहू (20 वर्ष) शामिल हैं। जबकि एक अन्य मजदूर शिवा पांडेय (20 वर्ष) गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गया। लोग उसे तत्काल स्थानीय हॉस्पिटल ले गए, हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे बिलासपुर सिम्स अस्पताल रेफर कर दिया। यहां आईसीयू में भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है, हालत गंभीर बताई जा रही है।