scriptChhattisgarh Incident: तालाब में डूबने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा… छाया मातम | Chhattisgarh Incident: 12-year-old child dies after drowning in pond | Patrika News
बिलासपुर

Chhattisgarh Incident: तालाब में डूबने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा… छाया मातम

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां तालाब में डूबने से एक नाबालिग की मौत हो गई। बताया जा रहा की नहाने के दौरान मृतक डूब गया।

बिलासपुरOct 20, 2024 / 12:24 pm

Khyati Parihar

Chhattisgarh Incident
Chhattisgarh Incident: बिलासपुर चकरभाठा क्षेत्र के रहंगी स्थित तालाब में अपने दोस्तों के साथ नहाते समय डूबने से एक 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला। इसकी सूचना मिलते ही चकरभाटा पुलिस मौके पर पहुंची और उसे तत्काल सिस भेजा गया। यहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सिम्स में पदस्थ वार्डबाय प्रकाशदास मानिकपुरी का 12 वर्षीय बेटा वृषभ दास मानिकपुरी चकरभाठा स्थित ज्ञानोदय स्कूल में पढ़ता था। स्कूल से छुट्टी के बाद वह अपने दोस्तों के साथ पास के ही एक तालाब में नहाने चला गया। नहाते समय उसे गहराई का अंदाजा नहीं लगा ओर देखते ही देखते डूब गया।
यह भी पढ़ें

Chhattisgarh Incident: जशपुर में आकाश से आई मौत, कुदरत की गाज से गई एक महिला की जान, 3 अन्य घायल

अपने दोस्त को डूबता देख अन्य बच्चों ने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी, जिसके बाद तालाब में डूबे बच्चे को किसी तरह बाहर निकाला गया। इसी बीच लोगों ने 112 को इस घटना को सूचना दी। मौक़े पर पहुंची टीम उसे लेकर सिम्स अस्पताल पहुंची। इस दौरान डॉक्टर ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से क्षेत्र में शोक व्याप्त है।

Hindi News / Bilaspur / Chhattisgarh Incident: तालाब में डूबने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा… छाया मातम

ट्रेंडिंग वीडियो