बिलासपुर

Bilaspur News: चार डिवीजन और 16 सिंगल बेंच में समर वेकेशन के बाद होगी सुनवाई, नया रोस्टर 9 जून से लागू…

Bilaspur News: समर वेकेशन के बाद हाईकोर्ट में आगामी 9 जून से नए रोस्टर के साथ कामकाज की शुरुआत होगी। चीफ जस्टिस ने चार डिवीजन बेंच निर्धारित की हैं।

less than 1 minute read
ऑनलाइन चाकू खरीद-बिक्री करने वालों पर हाईकोर्ट सख्त, कहा- दोषियों पर जल्द कार्रवाई करें...(photo-patrika)

Bilaspur News: समर वेकेशन के बाद हाईकोर्ट में आगामी 9 जून से नए रोस्टर के साथ कामकाज की शुरुआत होगी। चीफ जस्टिस ने चार डिवीजन बेंच निर्धारित की हैं। इसके अलावा सोलह सिंगल बेंचों में अलग अलग मामलों की सुनवाई होगी।

समर वेकेशन के बाद 9 जून से हाईकोर्ट में नियमित सुनवाई की जानी है। इसके लिये नये सिरे से रोस्टर तैयार किया गया है। पहली डीबी में चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा के साथ जस्टिस बिभु दत्ता गुरु जनहित याचिकाओं, अवमानना मामलों, बंदी प्रत्यक्षीकरण, क्रिमिनल अपील, डीबी के सभी रिट मामलों पर सुनवाई करेगी। जस्टिस संजय के अग्रवाल व जस्टिस दीपक कुमार तिवारी की डीबी टैक्स मामले अपील, सभी अतिरिक्त क्त्रिस्मिनल मामले, डीबी के रिट मामले सुनेगी।

जस्टिस संजय अग्रवाल व जस्टिस राधाकिशन अग्रवाल की डीबी कॅमर्शियल अपील डीबी मामले,धारा 378 सीआरपीसी मामले, सजा की अपील पर सुनवाई करेगी। चौथी डीबी में जस्टिस रजनी दुबे व जस्टिस एके प्रसाद डीबी के सभी सिविल मामले, कम्पनी अपील, ट्रिब्यूनल के आदेश के खिलाफ आर्टिकल 322 ए व् 322 बी के मामले सुनेंगे।

इसके साथ ही चीफ जस्टिस समेत, जस्टिस संजय के अग्रवाल, जस्टिस संजय अग्रवाल पार्थ प्रतिम साहू, जस्टिस रजनी दुबे, जस्टिस एन के व्यास, जस्टिस एन के चन्द्रवंशी, जस्टिस दीपक तिवारी, जस्टिस सचिन सिंह राजपूत, जस्टिस राकेश मोहन पाण्डेय, जस्टिस राधाकिशन अग्रवाल, जस्टिस संजय कुमार जायसवाल, जस्टिस रविन्द्र कुमार अग्रवाल, जस्टिस अरविन्द वर्मा, बी डी गुरु व जस्टिस एके प्रसाद सिंगल बेंच में सुनवाई करेंगे।

Published on:
15 May 2025 01:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर