बिलासपुर

Bilaspur News: तेज रफ्तार वाहन ने कार को 100 मीटर तक घसीटा, फिर जमकर हुई मारपीट…हड़कंप

Bilaspur News: बिलासपुर जरहाभाठा मंदिर चौक के पास कार को हाइवा कैप्सूल ठोकर मारते हुए सौ मीटर तक घसीटते हुए ले गया।

2 min read

Bilaspur News:बिलासपुर जरहाभाठा मंदिर चौक के पास कार को हाइवा कैप्सूल ठोकर मारते हुए सौ मीटर तक घसीटते हुए ले गया। दुर्घटना में कार चालक बाल-बाल बच गया। मंदिर चौक के पास हुई दुर्घटना के बाद दोनों वाहनों के चालकों के बीच मारपीट होने लगी। यातायात जवान बीच बचाव करता रहा। किसी तरह मामला शांत हुआ लेकिन दोनों पक्ष में से किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार मंदिर चौक जरहाभाठा के पास रात 8 से 9 बजे के बीच कार क्रमांक सीजी 10 एसी 5520 का चालक सड़क पार करते हुए अग्रसेन चौक की ओर आगे बढ़ रहा था। इस दौरान रायपुर रोड की ओर से आ रहा तेज रतार हाइवा कैप्सूल ने कार को टक्कर मारते हुए लगभग सौ मीटर दूर कर घसीटते हुए ले गया। कार में लगभग 4 लोग सवार थे। दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग हाइवा कैप्सूल में तोड़फोड़ करते हुए चालक को जमकर पीटने लगे। मौके पर ड्यूटी कर रहे आरक्षक ने बीच बचाव करते हुए किसी तरह से चालक को बचाया।

वीडियो वायरल

जरहाभाठा मंदिर चौक के पास हुई दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दुर्घटना के बाद एक युवक हाइवा से जैक निकाल कर मारपीट कर रहे लोगों के बीच कूद पड़ा और मारपीट करने लगा। आरक्षक बीच बचाव करता हुआ दिखाई दे रहा है।

जरहाभाठा मंदिर चौक के पास दुर्घटना की जानकारी मिली है। दोनों ही पक्षों में से कोई भी शिकायत करने थाने नहीं पहुंचा है। शिकायत होने पर कार्रवाई की जाएगी।

Published on:
13 Jun 2024 02:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर