5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Road Accident: दर्दनाक हादसा! तेज रफ्तार वाहन ने युवक को कुचला, इलाज के दौरान मौत

CG Road Accident: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। दरअसलल बुधवार सुबह चाय पीने जा रहे एक 40 साल के युवक को अज्ञात वाहन ठोकर मारकर फरार हो गया।

2 min read
Google source verification
Bharatpur Road Accident

CG Road Accident:छत्तीसगढ़ में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। दरअसलल बुधवार सुबह चाय पीने जा रहे एक 40 साल के युवक को अज्ञात वाहन ठोकर मारकर फरार हो गया। हाईवे पेट्रोलिंग ने घायल को अस्पताल पहुचाया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह पूरा मामला भखारा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम कोसर्मरा में बुधवार सुबह चाय पीने जा रहे एक 40 साल के युवक को अज्ञात वाहन ठोकर मारकर फरार हो गया। हाईवे पेट्रोलिंग ने घायल को अस्पताल पहुचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद कोसमर्रा चौक पर चाय दुकान के आड़ में रातभर अवैध शराब की बिक्री करने वाले के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूटा। तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए दुर्घटना पर लगाम लगाने की मांग की गई। नेशनल हाईवे 30 में मरौद टोल प्लाजा शुरू होने के बाद भखारा रोड में छोटे वाहनों के साथ बड़े वाहनों का दबाव बढ़ता जा रहा है, जिससे हादसे भी बढ़ रहे हैं और लोग मौत के काल में समाते जा रहे हैं।

यह भी पढ़े: CG commits suicide: तेज साउंड में टीवी चलाकर युवा पति-पत्नी ने की आत्महत्या, युवक भाजयुमो का था नेता

ऐसे हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि बुधवार तड़के लगभग 3.30 बजे हाईवे पेट्रोलिंग को सूचना मिली कि कोसमर्रा चौक में अज्ञात वाहन एक व्यक्ति को ठोकर मारकर फरार हो गया। पेट्रोलिंग टीम ने घायल दौलत यादव पिता रामा यादव 40 वर्ष कोसमर्रा निवासी को तुरंत भखारा अस्पताल पहुचाए, जहाँ उनकी नाजुक हालत को देख कर धमतरी भेजा गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया गया कि मृतक पैरा कुटटी का काम करता था और सुबह सड़क पार कर चाय दुकान की ओर जा रहा था तभी सड़क के दोनों ओर खड़ी वाहन की वजह से वह सामने से आ रहे वाहन की चपेट में आ गया।

CG Road Accident: चाय दुकान की वजह से हादसा

ग्रामीणों ने बताया कि डेंजर प्वाइंट में यह पहला हादसा नहीं है। एक्सीडेंट होते रहता है। पूर्व में भी कई लोग हादसा का शिकार हो चुके हैं। बताया गया कि सड़क किनारे एक चाय दुकान है। दुकानदार चाय दुकान के आड़ में शराब की बिक्री करता और ट्रकों से चोरी का डीजल भी खरीदता है जिसकी वजह से रात में इस डेंजर प्वाइंट पर सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है। लगातार राहगीर हादसे का शिकार हो रहें हैं। पुलिस इस चाय के आड़ में अवैध शराब बिक्री पर प्रतिबंध नहीं लगाया तो हादसे होते रहेगें।

यह भी पढ़े: CG Road Accident: ट्रेलर की टक्कर से युवक का सिर-धड़ से अलग, 20 फीट दूर जा गिरा, हादसे में साथी गंभीर