बिलासपुर

नशेड़ी को नसीहत देना दुकानदार को पड़ा भारी, बीच रास्ते में आरोपी ने 7 बार घोंपा चाकू…खून से लथपथ पहुंचा अस्पताल

Bilaspur Crime News: गांजा व सिगरेट न पीने की सलाह देना दुकानदार को महंगा पड़ गया। रोक टोक से परेशान युवक ने घात लगाकर दुकानदार पर चाकू से गर्दन व पीठ पर एक के बाद एक 7 बार हमला कर दिया।

2 min read

CG Horror Crime: बिलासपुर चिंगराजपारा निवासी को गांजा व सिगरेट न पीने की सलाह देना दुकानदार को महंगा पड़ गया। रोक टोक से परेशान युवक ने घात लगाकर दुकानदार पर चाकू से गर्दन व पीठ पर एक के बाद एक 7 बार हमला कर घायल कर दिया। घायल युवक को उपचार के लिए सिम्स में दाखिल किया गया है। सरकंडा पुलिस दुकानदार के पिता की शिकायत पर अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।

पुलिस के अनुसार लक्ष्मीचौक चिंगराजपारा निवासी विरेन्द्र पिता अलखराम साहू भारत चौक चिंगराजपारा में कटर मशीन, ड्रिल मशीन रिपेयरिंग दुकान चलाते हैं। गुरुवार सुबह 11.50 बजे विरेन्द्र साहू दुकान जाने के लिए घर से निकल थे। इस दौरान मोहल्ले का दुर्गेश उर्फ पंगा साहू घात लगाए बैठा था। विरेन्द्र को देख पंगा ने रास्ता रोका और गाली गलौज करने लगा। दुकानदार ने विरोध किया तो आरोपी जेब से चाकू निकाल कर गर्दन और पीठ पर लगातार 7 बार वार कर घायल कर भाग निकला। मौके पर मौजूद लोगों ने विरेन्द्र के पिता अलखराम पिता पुनाराम साहू (73) को सूचना दी।

बेटे को खून से लथपथ देख पिता, मोहल्ले वासियों की सहायता से विरेन्द्र को उपचार के लिए सिम्स लेकर पहुंचे। उपचार के दौरान बेटा विरेन्द्र साहू पिता अलखराम को बताया कि दुर्गेश साहू उर्फ पंगा दुकान के पास सिगरेट व गांजा पीता था। सिगरेट, गांजा पीने से मना करने पर पंगा दुश्मनी रखा था और सुबह रास्ता रोक कर गाली गलौज करते हुए चाकू से हमला कर दिया। सिम्स में युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। अलखराम साहू की शिकायत पर सरकंडा पुलिस, आरोपी दुर्गेश साहू ऊर्फ पंगा के खिलाफ गालीगलौज, हत्या प्रयास व रास्ता रोकने की धारा के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

लक्ष्मीचौक चिंगराजपारा में चाकूबाजी की घटना हुई है। शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर संभावित जगहों पर दबिश दी जा रही है।

Updated on:
11 May 2024 08:49 am
Published on:
10 May 2024 02:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर