
सीमेंट कंपनी की डीलरशिप दिलाने का झांसा देकर ठेकेदार से लाखों रुपए ठगी ( Patrika Media Library)
CG Fraud News: बिलासपुर तेलीपारा स्थित हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी संचालक के कॅम्प्यूटर आपरेटर ने कूटरचित दस्तावेज में बिल से छेड़छाड़ कर मालिक को 8 लाख का चूना लगा दिया। स्टाक व बिक्री रकम में मिलान न होने पर जांच की गई तो धोखाधड़ी का खुलासा हुआ। पीड़ित की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है।
पुलिस के अनुसार तेलीपारा स्थित हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी डायरेक्टर आशीष मित्तल पिता राजेन्द्र कुमार अग्रवाल (34) ने संस्थान में कार्यरत कर्मचारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित ने बताया कि तेलीपारा बिलासपुर का निवासी प्रदीप हेल्थ केयर प्रायवेट लिमिटेड मेडिकल काम्पलेक्स में योगेश कुमार पिता चंद्रकुमार निवासी कोडापुरी सागर को नौकरी पर रखा था। योगेश कम्प्यूटर आपरेटर का काम करता है। दवाओं के क्रय-विक्रय का योगेश कुमार दवाओं की सप्लाई का आर्डर लेकर बिल तैयार करता है।
डायरेक्टर आशीष मित्तल ने बताया कि दवाओं का स्टाक कमी व आई हुई राशि में भारी अंतर आने पर कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर की लाग बुक जांच में धोखाधड़ी का पता चला। योगेश कुमार ने प्रोपराइटर आनंद मेडिकल स्टोर तखतपुर, ललित मेडिकल स्टोर मानिकपुर, प्रोपराइटर ओम साई मेडिकल स्टोर नवागढ़ व प्रोपराइटर मृत्युंजय मेडिकल स्टोर बघर्रा के बिल में छेड़छाड़ कर कम की बिलिंग दर्शा कर 8 लाख रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। ठगी का पता चलने पर आशीष मित्तल ने सिटी कोतवाली थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है। सिटी कोतवाली पुलिस धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई कर रही है।
Published on:
10 May 2024 01:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
