CG Accident News: बिलासपुर जिले में चैत्र नवरात्रि की नवमी पर रविवार सुबह देवी दर्शन को निकले पुलिस आरक्षक रामनारायण सिंह की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।
CG Accident News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में चैत्र नवरात्रि की नवमी पर रविवार सुबह देवी दर्शन को निकले पुलिस आरक्षक रामनारायण सिंह की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा बिलासपुर-रतनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेंदरी के पास हुआ, जहां एक अज्ञात वाहन ने उन्हें तेज रफ्तार से ठोकर मार दी। कोनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 55 वर्षीय आरक्षक रामनारायण सिंह पुलिस लाइन में वाहन चालक के पद पर पदस्थ थे।
रामनवमी पर बेलगहना स्थित देवी मंदिर जा रहे थे। सुबह लगभग साढ़े 10 बजे सेंदरी के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी खतरनाक थी कि रामनारायण बाइक समेत दूर जा गिरे। इस दौरान डिवाइडर के नुकीले कोर से उनका पेट फट गया।
जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल कोनी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मर्ग कायम किया। पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मर्ग कायम कर पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुट गई है।