बिलासपुर

CG Board Result 2025 Date: 10-12वीं कक्षाओं के रिजल्ट पर बड़ा अपडेट, इस माह जारी हो सकता है परिणाम, देखें

CG Board Result 2025 Date: छत्तीसगढ़ में कक्षा 10 वीं और 12वीं वार्षिक परीक्षाओं के रिजल्ट को लेकर एक बड़ा अपडेट मिल रहा है। इन बोर्ड कक्षाओं के रिजल्ट अगले महीने के पहले हफ्ते तक जारी हो सकता है। छत्तीसगढ़ बोर्ड इसके लिए पूरी तैयारी कर रहा है।

2 min read

CG Board Result 2025 Date: माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा जिले में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच का कार्य पूरा कर लिया गया है। बिलासपुर जिले के दो स्कूलों सरकंडा स्थित कन्या शाला और दयालबंद स्थित महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया था। दोनों केंद्रों पर 26 मार्च से उत्तरपुस्तिकाओं की जांच शुरू की गई थी, जो अब पूरी हो चुकी है। जिले में लगभग 2.15 लाख उत्तरपुस्तिकाओं की जांच की गई है।

मूल्यांकन कार्य में जिले भर से शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। अब इन उत्तरपुस्तिकाओं की अंक तालिकाएं तैयार कर माध्यमिक शिक्षा मंडल को भेज दी गई हैं। संभावना है कि मई के दूसरे सप्ताह तक 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

जांच का कार्य पूर्ण

महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल के इंचार्ज अरविंद कौशिक ने बताया कि जांच का कार्य पूर्ण हो गया है, लेकिन ये कॉपियां अभी भी मूल्यांकन केंद्रों में ही सुरक्षित रखी गई हैं। बोर्ड को केवल अंक तालिका भेजी गई है। माशिमं के नियमानुसार पुनर्मूल्यांकन की स्थिति में इन्हीं उत्तरपुस्तिकाओं की दोबारा जांच की जाती है। ऐसे में यदि कोई छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं होता और पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करता है, तो उसके लिए इन्हीं उत्तरपुस्तिकाओं को खोला जाएगा।

साढ़े 5 लाख से ज्यादा छात्रों ने दी है परीक्षा

प्रदेश में मार्च के महीने में 10वीं और 12वीं इन दोनों की कक्षाओं की परीक्षा हो गई थी। इन दोनों ही कक्षाओं की परीक्षा में साढ़े 5 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे। परीक्षा हो जाने के बाद इन लाखों छात्रों को परिणामों का इंतजार है। 10वीं की परीक्षा 24 मार्च को और 12वीं की परीक्षा 28 मार्च को खत्म हुई थी। मुख्य विषयों की परीक्षा 18 मार्च तक पूरी हो गई थी।

Published on:
19 Apr 2025 02:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर