बिलासपुर

CG City Bus: सिटी बस सेवा में लापरवाही पर हाईकोर्ट नाराज, बिलासपुर में 9 में से सिर्फ 5 बसें चालू

CG City Bus: बिलासपुर जिले में छत्तीसगढ़ में शहरी सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था की बदहाली को लेकर हाईकोर्ट ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है।

less than 1 minute read
CG News: राजनांदगांव-कोरबा में जल्द चलेगी CM ग्रामीण बस, जिला प्रशासन से मार्गों की जानकारी मांगी...(photo-patrika)

CG City Bus: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में छत्तीसगढ़ में शहरी सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था की बदहाली को लेकर हाईकोर्ट ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। सुनवाई के दौरान राज्य शासन ने बताया कि, बिलासपुर में 9 में से 5 सिटी बसें चल रही है। इस पर हाईकोर्ट ने कहा कि, आवाजाही में लोगों को लगातार असुविधा हो रही है फिर भी परिवहन व्यवस्था नहीं सुधर रही है।

CG City Bus: हाईकोर्ट ने पूछा- कब तक शुरू होगी सिटी बस सुविधा

हाईकोर्ट ने शासन से पूछा है कि आखिल सिटी बस सेवा पूरी तरह कब तक पटरी पर आ जाएगी। शासन की तरफ से सुविधा के लिए ई-सिटी बसों का परिचालन जल्द शुरू करने की जानकारी हाईकोर्ट में दी गई है। इस जानकारी पर हाईकोर्ट ने असंतोष जताते हुए कहा कि, बिलासपुर जैसे बड़े शहर में सार्वजनिक परिवहन की हालत बेहद खराब है। कोर्ट ने परिवहन विभाग को स्थिति में जल्द सुधार लाने के निर्देश दिए हैं। मामले की अगली सुनवाई 10 सितंबर को होगी।

अगली सुनवाई 10 सितंबर को

दरअसल, सिटी बसों की बदहाली को लेकर हाईकोर्ट स्वत: संज्ञान लेते हुए जनहित याचिका के रूप में सुनवाई कर रहा है। पूर्व में परिवहन सचिव को शपथ पत्र के साथ जवाब मांगा गया था। शासन की तरफ से बताया गया कि, प्रदेश में शहरी परिवहन व्यवस्था साल 2012-13 में शुरू की गई थी। जिसके तहत 9 शहरी समूहों में कुल 451 बसें शुरू की गई थीं। बिलासपुर के लिए 9 बसें उपलब्ध थीं। जिनमें 6 अभी चालू हालत में हैं, लेकिन वर्तमान में केवल 5 बसें ही सड़कों पर चल रही हैं।

Published on:
23 Aug 2025 01:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर