CG Crime news: ट्रेन नं. 13288 साउथ बिहार एक्सप्रेस के एच 1 कूपा में वह सफर कर रही थी। इसी बीच बगल से काफी शोर-शराबा व गाली-गलौज सुनाई दी..
CG Crime News: साउथ बिहार एक्सप्रेस के कूपा में सफर कर रही महिला यात्री ने जीआरपी रायपुर में छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत डायरी आने के बाद बिलासपुर जीआरपी ने अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
CG Crime News: जीआरपी के अनुसार रायपुर निवासी पीड़िता के पति ने जीआरपी रायपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि 23 जुलाई को वह ट्रेन नं. 13288 साउथ बिहार एक्सप्रेस के एच 1 कूपा में वह सफर कर रही थी। इसी बीच बगल से काफी शोर-शराबा व गाली-गलौज सुनाई दी। इस पर वह वहां जाकर सभी से शांत रहने के लिए कहा।
कूपे में मौजूद युवकों ने माफी मांगकर हंगामा न करने की बात कही। इसी दौरान एक युवक उसके पास आया और छेड़छाड़ करने लगा। इस पर महिला ने टीटी से शिकायत पर पुलिस को बुलाने कहा। टीटी ने ट्रेन में पुलिस के न होने की बात कही। प्रीति ने बताया कि टीटी को चांपा स्टेशन में पुलिस बुलाने के लिए कहा, लेकिन यहां पुलिस नहीं आई।
इस बीच पीड़ित महिला ने युवकों का वीडियो बनाना शुरू किया तो युवकों ने उल्टा महिला पर शराब पीकर हंगामा करने की बात कहते हुए वीडियो बनाने लगे। महिला ने अपने साथ हुई छेड़खानी की घटना का वीडियो अपने पति को भेजा। पति ने एक्स पर घटना को पोस्ट किया। महिला की शिकायत को जीरो में दर्ज कर रायपुर जीआरपी ने बिलासपुर भेज दिया। बिलासपुर जीआरपी ने अपराध दर्ज कर जांच के बाद मनोज सिंह उर्फ पिंटू निवासी कोरबा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई कर रही है।