CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक महिला के साथ गंदी हरकत करने का मामला सामने आया हैं। आरोपी ने उसे डिप्टी कलेक्टर बनाने का झांसा देकर अश्लील बातें की और...
CG News: बिलासपुर के पचपेड़ी क्षेत्र का यह मामला है। यहां के ग्राम धुर्वाकारी की रहने वाली एक महिला वर्तमान में मोपका में निवासरत हैं। उन्होंने मोपका पुलिस सहायता केंद्र में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि रामकृष्ण नगर मोपका में रहने वाला एक अधेड़ कुछ दिनों से उनके मोबाइल पर फोन कर अश्लील बातें कर रहा है। कॉल काटने के बाद भी वो अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है। शिकायत पर अपराध दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मोपका पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायत में महिला ने बताया कि पहले आरोपी जितेंद्र पाटले नाम का व्यक्ति उनके मोबाइल पर शासकीय नौकरी से संबंधित विज्ञापन भेजना शुरू किया। कहने लगा कि वह उसे डिप्टी कलेक्टर बना देगा। उसके बाद गलत नीयत से व्हाट्सअप पर कॉल करने लगा। उसे लगातार ऐसी हरकत न करने की बात पर भी नहीं मान रहा है। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
चौकी प्रभारी संजीव ठाकुर ने बताया कि पीड़ित महिला ने एक आवेदन दिया है, जिसमें व्हाट्सएप कॉल व अश्लील मैसेज करने और फोन करके नौकरी लगाने का झांसा देने का आरोप लगाया है। मामला दर्ज कर इसकी जांच की जा रही है।