बिलासपुर

CG News: कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी की कार पर पत्थरबाजी, हमले में कार का शीशा हुआ चकनाचूर… मचा हड़कंप

Bilaspur News: बिलासपुर के कोटा क्षेत्र से हमले की बड़ी खबर सामने आई है। कांग्रेस समर्थित जनपद सदस्य प्रत्याशी सरस्वती भास्कर साहू पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने प्रत्याशी के कार पर ईंट और पत्थर से पथराव किया...

less than 1 minute read

बिलासपुर कोटा विधानसभा क्षेत्र में शनिवार रात कांग्रेस समर्थित महिला उमीदवार की कार पर हमला होने से हड़कंप मच गया। थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, जनपद पंचायत कोटा के करगीखुर्द क्षेत्र क्रमांक 23 से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी सरस्वती भास्कर साहू रात में कार से अपने घर जा रही थीं। इसी दौरान उनकी कार पर कुछ अज्ञात लोगों ने पत्थरबाजी करते हुए हमला कर दिया और फिर देखते ही देखते भाग खड़े हुए। इस पत्थरबाजी में सरस्वती तो बाल-बाल बच गईं, पर उनकी कार सामने से क्षतिग्रस्त हो गई। इसकी शिकायत कोटा थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

चुनावी माहौल को लेकर तनाव

यह हमला चुनावी माहौल को लेकर तनाव का संकेत है, हालांकि अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Updated on:
24 Feb 2025 12:18 pm
Published on:
24 Feb 2025 12:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर