बिलासपुर

CG Ration Card Renewal: बड़ी खुशखबरी! सरकार ने बढ़ा दी मियाद, अब इस डेट तक करा सकेंगे नवीनीकरण

CG Ration Card Renewal: छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार वर्तमान में सपूर्ण राज्य में राशनकार्ड नवीनीकरण की कार्यवाही वर्तमान में प्रचलित है।

less than 1 minute read

CG Ration Card Renewal: छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार वर्तमान में सपूर्ण राज्य में राशनकार्ड नवीनीकरण की कार्यवाही वर्तमान में प्रचलित है। बचे हुए कार्ड धारियों को मौका देते हुए शासन द्वारा राशनकार्ड नवीनीकरण हेतु आवेदन की अंतिम तिथि में वृद्धि करते हुए 30 जून 2024 तक आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

खाद्य नियंत्रक ने बताया कि वर्तमान में बिलासपुर जिले में राशनकार्ड नवीनीकरण हेतु कुल 475040 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जो कि कुल राशनकार्ड का 88.28 प्रतिशत है एवं 63083 राशनकार्डधारियों द्वारा आज पर्यन्त नवीनीकरण हेतु आवेदन नहीं किया गया है। शासन के निर्देशानुसार वर्तमान में प्रचलित प्रत्येक राशनकार्डधारक को नवीनीकरण हेतु आवेदन किया जाना अनिवार्य है। खाद्य विभाग के मोबाइल एप से भी आवेदन करने की सुविधा प्रदान की गई है।

CG Ration Card Renewal: एप चलाने में असमर्थ हितग्राही अपने सबन्धित उचित मूल्य दुकान में जाकर नवीनीकरण हेतु आवेदन कर सकते है। साथ ही राशनकार्ड में अंकित परिवार के प्रत्येक सदस्य का ई-केवायसी कराया जाना अनिवार्य है।

ऐसे राशनकार्ड धारी जिनके द्वारा नवीनीकरण हेतु आवेदन नहीं किया गया है, वे अनिवार्यत: 30 जून के पहले नवीनीकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत कर देवे एवं जिले में निवासरत् प्रत्येक राशनकार्डधारी एवं सदस्य उचित मूल्य दुकान में उपस्थित होकर अपना ई-केवायसी की स्थिति जॉच लेवे एवं ई-केवायसी नहीं होने की स्थिति में अपना आधार कार्ड उचित मूल्य दुकान के विक्रेता, संचालक को प्रस्तुत कर ई-केवायसी अनिवार्यत: करा लें। जिससे कि सभी कार्ड धारी हितग्राहियों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली का लाभ अबाध रूप से मिल सके।

Published on:
15 Jun 2024 02:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर