बिलासपुर

बिलासपुर में लॉकडाउन का असर: 24 घंटे में सामने आए इतने नए मामले, जानिए लेटेस्ट अपडेट

Corona cases in Bilaspur: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में लॉकडाउन (Lockdown) का असर दिखने लगा है। रविवार को 240 पॉजिटिव मिले वहीं 29 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई।

2 min read
May 16, 2021

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Corona cases in Bilaspur) जिले में लॉकडाउन (Lockdown) का असर दिखने लगा है। रविवार को 240 पॉजिटिव मिले वहीं 29 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। नए संक्रमित मरीजों में कमी आ रही है, जबकि मौत के मामले में बढ़ोतरी जारी है। मरने वालों में 18 बिलासपुर जिले के थे।

दूसरे जिले के 11 मरीजों का इलाज शहर में चल रहा था। जिनकी मौत हुई है। कोरोना के मरीज मार्च के बाद बढ़ने लगे थे। अप्रैल में दूसरे स्ट्रेन के कारण लोगों को यह काफी प्रभावित किया। स्थिति यह रही कि अस्पतालों में मरीज बेड की कमी से जूझने लगे। अब कम मरीज मिलने से अस्पतालों में बेड की समस्या नहीं है।

जिला प्रशासन ने सतर्क किया है कि तमाम कोशिशों के बाद संक्रमण व मौत के मामले कम हो रहे हैं। अभी भी रोजाना तकरीबन 25 संक्रमितों के लाश तोरवा मुक्तिधाम में जलाए जा रहे हैं। शवों को जलाने के लिए जगह के साथ ही लकड़ी भी कम पड़ रही है। मई माह के 16 दिन में बिलासपुर जिले में कुल 551 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 11369 लोग संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना से बढ़ते मौतों के आंकड़ों के सामने स्वास्थ्य सुविधा भी फेल होते नजर आ रही है।

16 दिन में 11369 संक्रमित और 551 मौतें हुई
1 मई 1290 पॉजिटिव 67 मौत
2 मई 1086 पॉजिटिव 25 मौत
3 मई 1012 पॉजिटिव 32 मौत
4 मई 1213 पॉजिटिव 49 मौत
5 मई 1193 पॉजिटिव 30 मौत
6 मई 803 पॉजिटिव 46 मौत
7 मई 605 पॉजिटिव 44 मौत
8 मई 605 पॉजिटिव 33 मौत
9 मई 572 पॉजिटिव 35 मौत
10 मई 535 पॉजिटिव 32 मौत
11 मई 566 पॉजिटिव 26 मौत
12 मई 520 पॉजिटिव 21 मौत
13 मई 432 पॉजिटिव 27 मौत
14 मई 324 पॉजिटिव 33 मौत
15 मई 373 पॉजिटिव 22 मौत
16 मई 240 पॉजिटिव 29 मौत

Published on:
16 May 2021 11:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर