बिलासपुर

Durga Pandals: दुर्गा पंडालों में सुरक्षा अलर्ट! 100 से ज्यादा युवाओं के कड़े जब्त

Durga Pandals: बिलासपुर के दुर्गा पंडालों में हथियार के रूप में हो रहे कड़े के इस्तेमाल पर पुलिस ने कार्रवाई की है। सिविल लाइन पुलिस ने 100 से ज्यादा युवाओं से कड़े जब्त कर सुरक्षा सख्त कर दी है।

less than 1 minute read
2000 से ज्यादा युवाओं के कड़े जब्त (Photo source- AI)

Durga Pandals: दुर्गा पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सिविल लाइन पुलिस ने 100 से ज्यादा युवाओं के हाथों से कड़े जब्त किए हैं। दरअसल, पुलिस को जानकारी मिली थी कि कई युवक कड़े का इस्तेमाल हथियार के तौर पर कर रहे हैं।

दुर्गा उत्सव के दौरान भीड़-भाड़ और झगड़े की आशंका को देखते हुए पुलिस ने यह कदम उठाया। थाना प्रभारी ने बताया कि कड़े से कई बार विवाद की स्थिति में चोट पहुंचाई जाती है, इसलिए पंडालों में प्रवेश से पहले युवाओं की चेकिंग की गई और कड़े उतरवाए गए।

ये भी पढ़ें

मां दुर्गा की भक्ति में डूबा प्रदेश! नेताजी सुभाष चंद्र बोस-कोरबा नवरात्रि स्पेशल ट्रेन का टाइमटेबल जारी

Durga Pandals: पुलिस का कहना है कि त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो, इसके लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है। दुर्गा पंडालों के आसपास सीसीटीवी और पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई है।

ये भी पढ़ें

धमतरी में भक्ति और करुणा का अद्भुत संगम: मां दुर्गा के चरणों में पालतू जानवरों के नाम से जल रही मनोकामना ज्योत, हर तरफ हो रही चर्चा

Updated on:
24 Sept 2025 01:50 pm
Published on:
24 Sept 2025 01:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर