Hit and Run Case: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और कोरिया जिले में गुरुवार को हिट एंड रन का मामला सामने आया है। बिलासपुर में तेज रफ्तार कार ने राह चलते 2 युवकों को रौंद दिया, जबकि महिलाएं और बच्ची बाल-बाल बच गई।
Hit and Run Case: बिलासपुर तोरवा क्षेत्र के महमंद में गुरुवार को एक तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे दो युवकों को ठोकर मार दी। इससे दोनों घायल होगए। इधर चालक वाहन समेत फरार हो गया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी गोपी निषाद और उसका साथी रोहित निषाद गुरुवार को सुबह करीब 11.30 पर लालखदान महमंद की ओर पैदल जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार कार उन्हें टक्कर मारती हुई आगे बढ़ गई। कार से टकराने पर दोनों युवकों को सामान्य चोटें आईं। पीड़ितों ने कार क्रमांक सीजी 10 ए एक्स 2840 का नंबर नोट कर थाने में कार चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कार को जग्ब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में चालक ने बताया कि वह सरसिवा भटगांव से सिरगिट्टी अपने घर जा रहा था। महमंद के पास उसे झपकी आ गई थी, जिसके चलते उसकी गाड़ी की स्पीड बढ़ गई और यह हादसा हुआ। गनीमत थी इस घटना में किसी की मौत नहीं हुई। बहरहाल इस मामले में अपराध दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं बगल से चल रही 2 महिलाएं और एक बच्ची मुश्किल से जान बचाई। वहीं आसपास मौजूद लोग फौरन पुलिस को सूचना देते हैं। एम्बुलेंस के माध्यम से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
वहीं दूसरी वारदात कोरिया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की है। बुधवार रात प्रेमाबाग के बाबू कालोनी में हिमांशी अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी स्कॉर्पियो कार में ड्राइविंग सीख रहे आयुष पैकरा (23) ने उस पर कार चढ़ा दी।