बिलासपुर

शराब के लिए पैसे नहीं दिया तो जान से मार दूंगा… आरोपी ने होटल में चापड़ लहराकर की तोड़फोड़, जमकर मचा बवाल

Crime News: बिलासपुर हिर्री थाना क्षेत्र के बिल्हा मोड़ के पास स्थित एक होटल में मंगलवार की रात दो युवकों ने शराब के लिए पैसे न देने पर उत्पात मचाया।

less than 1 minute read

Crime News: बिलासपुर हिर्री थाना क्षेत्र के बिल्हा मोड़ के पास स्थित एक होटल में मंगलवार की रात दो युवकों ने शराब के लिए पैसे न देने पर उत्पात मचाया। उन्होंने होटल में घुसकर न सिर्फ तोड़फोड़ की बल्कि चापड़ लहराते हुए होटल मालिक और उसके पिता को जान से मारने की धमकी भी दी। हिर्री पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पीड़ित प्रकाश साहू, निवासी ग्राम हिर्री ने बताया कि वह और उनके पिता मिलकर बिल्हा मोड़ के पास होटल चलाते हैं। 22 अप्रैल की रात करीब 11 बजे, जब वे होटल बंद कर रहे थे, तभी रोशन विश्वकर्मा और राजेश्वर निषाद नामक दो युवक मोटर साइकिल से आए और गालियां देते हुए होटल में घुस गए।

दोनों ने अपने साथ लाए चापड़ को लहराते हुए होटल की कुर्सियों और कूलर में तोड़फोड़ शुरू कर दी। जब प्रकाश और उनके पिता ने विरोध किया, तो आरोपियों ने चापड़ दिखाकर धमकी दी कि अगर शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए गए तो उन्हें जान से मार देंगे। तभी पीड़ित का छोटा भाई मौके पर पहुंच गया, जिससे घबराकर आरोपी फरार हो गए।

पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 296 (दंगा), 308(4) (गंभीर चोट पहुंचाने का प्रयास), 324(2) (घातक हथियार से हमला), और 3(5) के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में विवेचना जारी है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

Published on:
24 Apr 2025 06:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर