बिलासपुर

Illegal liquor: 6 ठिकानों पर आबकारी विभाग की रेड! बाथरूम के पानी टंकी व ड्रम में छिपा रखा अवैध शराब, देखकर उड़े होश

Illegal liquor: आबकारी विभाग ने रविवार को तखतपुर एवं कोटा क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। कुल 6 ठिकानों पर छापेमारी की गई।

2 min read

Illegal liquor: आबकारी विभाग ने रविवार को तखतपुर एवं कोटा क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। कुल 6 ठिकानों पर छापेमारी की गई, जिसमें 131 लीटर महुआ शराब और 6960 किलोग्राम महुआ लहान जब्त किया गया।

हैरानी की बात तो ये है कि कोटा क्षेत्र के ग्राम धूमा में एक मकान स्थित बाथरूम में पानी की टंकियों में शराब बनाने लाहन छिपा कर रखा गया था। बहरहाल शराब के अवैध कारोबार में लिफ्त 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम धूमा चौकी जूना पारा में अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है।

विभाग एवं संबंधित थाना क्षेत्र की संयुक्त पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एक घर में छापेमारी शुरू की। काफी छानबीन के बाद भी पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा। अंतिम प्रयास बतौर बाथरूम में जाकर जैसे ही पानी की टंकी को खोल कर देखा सारा राज सामने आ गया। पुलिस ने बाथरूम के ऊपर मौजूद पानी की टंकी को भी खोल कर देखा तो उसमें भी लहान मिला। इस तरह बाथरूम के अंदर ड्रम में और बाथरूम के ऊपर पानी टंकी में कुल 9 ड्रम एवं आंगन में 1 ड्रम महुआ लहान भरा हुआ पाया गया।

इनका रहा योगदान

छापेमारी व जब्ती में सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शुक्ला, नेतराम बंजारे, वेदप्रकाश नेताम, मुख्य आरक्षक सुभाष तिवारी, जगत, जयशंकर कमलेश तथा ड्राइवर संदीप खलखो का विशेष योगदान रहा। इन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर अभियान को सफल बनाया।

ये आरोपी गिरफ्तार

आबकारी विभाग की कार्रवाई में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन पर अवैध शराब के व्यापार में लिप्त होने का आरोप है। गिरफ्तार आरोपियों में से रामचंद्र ध्रुव (निवासी धूमा, थाना जूना पारा चौकी) को 9 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा गया। जबकि आजू राम टेकाम को 6000 किलोग्राम महुआ लाहन के साथ गिरफ्तार किया गया। इस छापेमारी के दौरान अजय भारद्वाज और प्रेमदास भी पकड़े गए, जिनके पास से 8 लीटर महुआ शराब बरामद हुई। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इसके अलावा इन आरोपियों से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Published on:
24 Mar 2025 11:47 am
Also Read
View All

अगली खबर