Patrika Harit Pradesh Abhiyan: सिरगिट्टी वार्ड 12 के शुभम विहार में वंदे मातरम् मित्र मंडल और सोलापुरी माता पूजा समिति के संयुक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्थानीय लोगों ने फलदार पौधे लगाकर हरियाली बचाने का संकल्प लिया।
Patrika Harit Pradesh Abhiyan: बिलासपुर। सिरगिट्टी वार्ड क्रमांक 12 के शुभम विहार क्षेत्र में वंदे मातरम् मित्र मंडल एवं सोलापुरी माता पूजा समिति के संयुक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान फलदार पौधों का रोपण कर स्थानीय लोगों ने हरियाली बचाने का संकल्प लिया। मित्र मंडल के सदस्य और पार्षद एम. श्रीनु राव ने कहा कि यह कार्य केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि एक जन आंदोलन है। सिरगिट्टी और रेलवे परिक्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में इस अभियान को विस्तार दिया जाएगा।
एन. रमना मूर्ति ने कहा कि पेड़ न केवल पर्यावरण की शुद्धि करते हैं, बल्कि जलवायु संतुलन में भी अहम भूमिका निभाते हैं। श्याम सुंदर तिवारी ने अपील की कि प्रत्येक परिवार अपने आवास पर फलदार पौधा अवश्य लगाएं।
मात्र 5 वर्षीय खुशांक साहू ने पर्यावरण संरक्षण की मिसाल पेश करते हुए 25 आम और 15 जामुन के पेड़ लगाए। राजकिशोर नगर स्थित हरिमॉडल स्कूल के पास रहने वाले खुशांक का यह छोटा प्रयास बड़े संदेश के साथ आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बना है।
सिरगिट्टी वार्ड क्रमांक 12 के शुभम विहार क्षेत्र में वंदे मातरम् मित्र मंडल एवं सोलापुरी माता पूजा समिति के संयुक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान फलदार पौधों का रोपण कर स्थानीय लोगों ने हरियाली बचाने का संकल्प लिया। मित्र मंडल के सदस्य और पार्षद एम. श्रीनु राव ने कहा कि यह कार्य केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि एक जन आंदोलन है। सिरगिट्टी और रेलवे परिक्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में इस अभियान को विस्तार दिया जाएगा।
इस कार्यक्रम में पार्षद विजय कुमार मरावी , एम. श्रीनु राव , भृगु अवस्थी, महेंद्र कुमार पटनायक, जयप्रकाश लाल, शैलेंद्र प्रसाद, शिक्षाविद डॉ. अरुण पटनायक, नारायण प्रसाद, बलराम देवांगन, अजय कश्यप, दिनेश कौशिक, जोगी दमयंती, पोट्टी भिस्मा राव, परथो चटर्जी, बी. रामा राव, राजेश सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।
Patrika Harit Pradesh Abhiyan: ‘पत्रिका हरित प्रदेश’ अभियान के तहत बच्चे, युवा, महिलाएं, वरिष्ठजन सभी पौधरोपण की तस्वीर, सेल्फी पत्रिका के साथ शेयर कर सकते हैं। इसके साथ पौधरोपण स्थल, शहर, आपके नाम आदि विवरण प्रेरक मैसेज के साथ भेजें।
वॉट्सएप नंबर: 8878122866
ई-मेल: dhal.singh@in.patrika.com