
हाउसिंग बोर्ड ओटीएस-2 योजना (Photo source- Patrika)
Raipur News: छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा प्रारंभ की गई OTS-2 (वन टाइम सेटलमेंट) योजना को अभूतपूर्व प्रतिसाद प्राप्त हुआ है। योजना के तहत केवल चार माह में लगभग 162 करोड़ मूल्य की 1050 किफायती संपत्तियां विक्रय की गई हैं। इससे लोगों को कम कीमत में आवास एवं व्यवसायिक दुकान/हाल मिल रहा है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तथा आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओ.पी. चौधरी जी के नेतृत्व में यह योजना 1 मार्च 2025 को शुरू की गई थी। इसके अंतर्गत गृह निर्माण मंडल राज्यभर में स्थित आवासीय एवं व्यवसायिक चिन्हित संपत्तियों पर 30 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। इस पहल का उद्देश्य राज्य के सभी वर्गों को किफायती दरों पर आवास उपलब्ध कराना है।
यह योजना छत्तीसगढ़ के सभी प्रमुख स्थानों जैसे, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जगदलपुर, धमतरी, दंतेवाड़ा राजनांदगांव, कवर्धा, नवा रायपुर अटल नगर, आरंग, महासमुंद, अंबिकापुर, जशपुर, रायगढ़, कोरबा और अन्य प्रमुख शहरों में लागू है।
Raipur News: इस अवसर पर आवास एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी जी ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि छत्तीसगढ़ के प्रत्येक नागरिक को सम्मानपूर्वक और किफायती दरों पर आवास उपलब्ध हो। हमने मंडल को आगे भी इसी सोच के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
मंडल अध्यक्ष अनुराग सिंह देव ने बताया कि योजना को जनसमर्थन मिलने का मुख्य कारण इसकी पारदर्शिता, छूट की सुविधा और वर्गानुसार विभिन्न विकल्पों की उपलब्धता है। हमने सभी वर्गों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर योजनाएं तैयार की हैं।
Published on:
03 Jul 2025 10:32 am
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
