Bilaspur Train News: चकरभाटा में होने वाले चालिसा महोत्सव में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं एवं रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थायी ठहराव रायपुर मंडल के चकरभाठा रेलवे स्टेशन में दिया जाएगा।
Indian Railways: बिलासपुर के चकरभाठा में आयोजित चालीहा महोत्सव में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं एवं रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने चकरभाठा स्टेशन पर 9 और 10 जनवरी को 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थायी ठहराव निर्धारित किया है। यह ठहराव केवल दो दिनों के लिए ही होगा।
इन ट्रेनों का ठहराव रायपुर मंडल के चकरभाठा स्टेशन में 1 मिनट के लिए किया जाएगा। इससे सीधे समुदाय के श्रद्धालुओं और आसपास के यात्रियों को आसानी से चकरभाठा पहुंचने में मदद करेगा, विशेष रूप से चालीहा महोत्सव के दौरान जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु यात्रा करेंगे।