
Indian Railways: रेलवे प्रबंधन ने साल की शुरुआत में ही अधोसंरचना के नाम पर एक बार फिर 6 यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही 3 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है।
रेलवे अफसरों ने बताया कि उत्तर रेलवे के जम्मू तवी स्टेशन में यार्ड रिमॉडलिंग सहित अन्य संरक्षा संबंधित काम कराने के लिए पावर ब्लॉक लिया जाएगा। जिसके चलते 8 से 10 जनवरी के बीच अलग-अलग दिन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस सहित 4 ट्रेनों को रद्द किया गया है।
इसके साथ ही चक्रधरपुर और रांची रेल मंडल में विभिन्न सेक्शनों में अधोसंरचना काम को 4 से 16 जनवरी के बीच अलग-अलग दिन ब्लॉक लेकर किया जाएगा। जिसके चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित बिलासपुर-टाटानगर सहित 2 ट्रेनों को रद्द और 3 ट्रेनों का मार्ग बदलकर चलाने का निर्णय लिया है। ऐसे में एक बार फिर रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि अधिकतर लोग न्यू ईयर की छुट्टी में जम्मू सहित अन्य हिल स्टेशनों में सैर करने गए हैं। ऐसे में अब ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को परेशान होना पड़ेगा।
Published on:
03 Jan 2025 10:02 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
