बिलासपुर

IRCTC का बंपर ऑफर! मात्र इतने रुपए में करे सकेंगे विदेश यात्रा का सपना पूरा, जानें किराया और डिटेल्स…

IRCTC International Tour Package: भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने अब यात्रियों को ट्रेन के साथ-साथ हवाई मार्ग से विदेश यात्रा का भी अवसर देना शुरू कर दिया है।

2 min read

IRCTC International Tour Package: भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने अब यात्रियों को ट्रेन के साथ-साथ हवाई मार्ग से विदेश यात्रा का भी अवसर देना शुरू कर दिया है। गर्मी की छुट्टियों में घूमने की योजना बना रहे लोगों के लिए यह एक शानदार विकल्प बनकर उभरा है।

आईआरसीटीसी ने गर्मियों के लिए विशेष अंतरराष्ट्रीय टूर पैकेज लॉन्च किया है, जो खासतौर पर मध्यम वर्ग के यात्रियों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इस पैकेज में आपको बेहद किफायती दरों पर विदेश यात्रा का सपना साकार करने का मौका देने का दावा किया जा रहा है। इस पैकेज में हवाई टिकट के साथ-साथ विदेश में घूमने-फिरने का पूरा अनुभव शामिल है।

यूरोप विद लंदन टूर शामिल

अब आप आईआरसीटीसी के माध्यम से बुकिंग करके विदेश में अनूठे पर्यटन स्थलों का दौरा कर सकते हैं। इन पैकेजों को आईआरसीटीसी ने इस प्रकार डिज़ाइन किया है कि यात्रियों को कोई अतिरिक्त परेशानी न हो। इस गर्मी में, आईआरसीटीसी ने विशेष रूप से कुछ प्रमुख अंतरराष्ट्रीय टूर पैकेजों की घोषणा की है। इनमें यूरोप विद लंदन टूर शामिल है।

इस पैकेज के माध्यम से यात्री लंदन और यूरोप के अन्य प्रमुख शहरों का भ्रमण कर सकते हैं। इसके अलावा, दुबई पैकेज उपलब्ध होगा, सांस्कृतिक और धार्मिक पर्यटन के शौकीनों के लिए मिस्टिकल नेपाल टूर और श्रीलंका की श्री रामायण यात्रा भी पेश की गई है।

आप भी जानिए….ये हैं विदेश टूर के कुछ पैकेज

थाईलैंड: 3 रातें/4 दिन के लिए 47,580 रुपए का पैकेज।
साउथ कोरिया: 7 रातें/8 दिन के लिए 2,15,000 रुपए का पैकेज।
श्रीलंका: 6 रात/7 दिन के लिए 65,000 रुपए का पैकेज।
यूरोप डिज़्नीलैंड: 14 रातें/15 दिन 4,12,400 रूपए का पैकेज।
पेरिस: 12 रातें/13 दिन 3,76,500 रुपए का पैकेज।
नेपाल: 5 रातें/6 दिन 62,100 रुपए का पैकेज।
भूटान: 5 रातें/6 दिन 66,900 रुपए का पैकेज।
सिंगापुर-मलेशिया: 8 रातें/9 दिन 1,17,260 रुपए का पैकेज।
दुबई: 5 रातें/6 दिन 94,785 रुपए का पैकेज।
(स्रोत: आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट से)

आईआरसीटीसी ने मध्यम वर्ग के यात्रियों के लिए पेश किए किफायती सफर

रेलवे के अफसरों ने बताया कि आईआरसीटीसी ने मध्यम वर्ग के यात्रियों के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रा पैकेज प्रतिस्पर्धी मूल्य पर पेश किए हैं। इन पैकेजों के तहत यात्रियों को समग्र यात्रा अनुभव मिलेगा, जिसमें आवास, भोजन और पर्यटन स्थल शामिल हैं। ये पैकेज बाजार में उपलब्ध अन्य विकल्पों की तुलना में किफायती हैं, जिससे अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। बुकिंग के लिए यात्री आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट या नज़दीकी काउंटर पर संपर्क कर सकते हैं।

आईआरसीटीसी द्वारा टूर पैकेज के माध्यम से कई टूरिस्ट प्लेस, धार्मिक स्थानों की यात्रा कराई जाती है। इसके लिए विशेष ट्रेनों के पैकेज भी हैं। इसके अलावा कुछ निजी टूर कंपनियां भी आईआरसीटीसी के साथ मिलकर टूर पैकेज में यात्रा कराती हैं। इसके लिए पूरी जानकारी आईआरसीटीसी की साइट पर मिल जाएगी। पूरी टूर पैकेज की जानकारी उसमें उपलब्ध है। - अनुराग सिंह, सीनियर डीसीएम, बिलासपुर।

Published on:
11 Apr 2025 12:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर