CG News: आप खर्च की चिंता न करें। अपने लक्ष्य पर फोकस करें। छत्तीसगढ़ के हर एक बेटी का सपना पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है। छत्तीसगढ़ सरकार आपके साथ खड़ी है।
CG News: मैं पांच दिन से सो नहीं पा रही थी। चिंता में कई बार रोती थी, क्योंकि मेरा किलिमंजारो पर चढ़कर तिरंगा फहराने का सपना टूटते जा रहा था। इस बीच पत्रिका ने मेरी परेशानी को समझा। दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह कॉल आया जिसमें आवाज आई कि मैं सीएम कार्यालय से बोल रहा हूं, सीएम साहब आपसे बात करना चाहते हैं। मैं आश्चर्यचकित थी। थोड़ी देर में वीडियो कॉल आया, रिसीव करते ही सामने सीएम विष्णुदेव साय जी को देखकर कुछ देर के लिए यकीन ही नहीं हुआ।
उन्होंने मुझसे कहा आपको किलिमंजारो चढ़ना है। आप खर्च की चिंता न करें। अपने लक्ष्य पर फोकस करें। छत्तीसगढ़ के हर एक बेटी का सपना पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है। छत्तीसगढ़ सरकार आपके साथ खड़ी है। यह कहना है कि बिलासपुर की पर्वतारोही निशा यादव का। जो आर्थिक तंगी के चलते 3.45 लाख रुपए फीस चुकाने में असमर्थ होने से अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो नहीं जा पा रही थी।
बिलासपुर पत्रिका कार्यालय पहुंचकर निशा यादव ने नम आंखों से कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने पत्रिका का धन्यवाद करते हुए कहा कि मेरे इस सपने को पूरा करने में आप सभी का बड़ा योगदान है। आज सीएम कार्यालय से फोन आने के बाद लगा जैसे मेरी जिंदगी बदल गई। मैं बहुत खुश हूं कि बिना किसी आवेदन या आग्रह के राज्य सरकार मेरा सपना पूरा कर रही है।
निशा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पर्वतारोहण के बारे विस्तार से बात की। यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस की चढ़ाई के दौरान आई चुनौतियों के बारे में जानकारी बताया। निशा का सपना किलिमंजारो को फतह करने के बाद माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराना अंतिम लक्ष्य है।
चिंगराजपारा निवासी निशा यादव के पिता ऑटो चालक है। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हो पाने से उनके लिए इस सपने को पूरा कर पाना कठिन था। सीएम सर ने मेरी सारी चिंताओं को दूर कर दिया है।