NVS Admission 2025: नवोदय विद्यालय मल्हार में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के माध्यम से दाखिला किया जाएगा।
NVS Admission 2025: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय मल्हार में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के माध्यम से दाखिला किया जाएगा। इस प्रवेश प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 29 जुलाई 2025 से प्रारंभ होगी। चयन परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर 2025 को किया जाएगा।
इच्छुक अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट https://navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं और प्रवेश संबंधी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए यह अनिवार्य है कि अभ्यर्थी बिलासपुर जिले का मूल निवासी हो। यह अवसर उन छात्रों के लिए खास है जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ पीएमश्री स्कूल जैसी प्रतिष्ठित संस्थान में अध्ययन करना चाहते हैं।