
राज्य स्तरीय रोजगार मेला आज से 12 तक, 9500(photo-patrika)
CG Job Fair 2025: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में बेरोजगार युवक-युवतियों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आगामी माह में राज्य, संभाग एवं जिला स्तर पर पृथक-पृथक रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा। इन रोजगार मेलों में विभिन्न निजी कंपनियां भाग लेंगी और युवाओं को उनकी योग्यता एवं कौशल के अनुसार नौकरियों के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
इस दिशा में जिला प्रशासन द्वारा निजी क्षेत्र के नियोजकों से रिक्त पदों की जानकारी एकत्र की जा रही है। जो निजी संस्थान या प्रतिष्ठान रोजगार मेले में भाग लेकर भर्ती प्रक्रिया चलाना चाहते हैं, वे जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कोनी (बिलासपुर) में आवेदन कर सकते हैं। यह पहल जिले के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।
Updated on:
17 Jul 2025 11:17 am
Published on:
17 Jul 2025 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
