PM Internship Scheme 2025: युवाओं के कौशल विकास और रोजगार के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना शुरू की गई है।
PM Internship Scheme 2025: युवाओं के कौशल विकास और रोजगार के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत बिलासपुर जिले के युवाओं के लिए 10 से 12 मार्च तक शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक पंजीयन और आवेदन शिविर लगाया जाएगा।
इच्छुक अभ्यर्थी इस शिविर में नि:शुल्क पंजीयन और आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को 5,000 प्रतिमाह स्टाइपेंड और 6,000 की एकमुश्त वित्तीय सहायता (ग्रांट) मिलेगी। आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च है। इंटर्नशिप 1 वर्ष के लिए होगी, जिसे कॉर्पोरेट मंत्रालय द्वारा चयनित कंपनियों में पूरा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय के प्रो. उमाशंकर देवांगन, लेक्चरर शशिकला सिंह एवं लेक्चरर सोनिया वाधवा से संपर्क किया जा सकता है।
10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा या स्नातक त्तीर्ण हो।
नियमित उच्च शिक्षा में पंजीकृत न हों।
किसी नियमित नौकरी में कार्यरत न हों।
परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में न हो।
परिवार की वार्षिक आय ₹8 लाख से अधिक न हो।
अभ्यर्थी की आयु 21 से 24 वर्ष के बीच हो।