8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Placement Camp 2025: युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर, इस जिले में हो रहा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, कई पदों पर होगी भर्ती

Placement Camp 2025: युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर है। युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए 06 मार्च को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Placement Camp 2025: युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर, इस जिले में हो रहा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, कई पदों पर होगी भर्ती

Placement Camp 2025: गरियाबंद जिले के युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर है। जिले के युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए 06 मार्च यानी गुरुवार को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

6 मार्च को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गरियाबंद द्वारा कार्यालय परिसर में निजी प्रतिष्ठान पैरी गंगा महाविद्यालय, मैनपुर एवं आर्यभट्ट कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, कोपरा एवं अलर्ट सिक्योरिटी सर्विस फल मार्केट के पास लालपुर, रायपुर में सहायक प्राध्यापक (विषय-हिन्दी, राजनीति शास्त्र, समाज शास्त्र, भूगोल, अंग्रेजी, गणित, भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान, प्राणिशास्त्र एवं कम्प्यूटर शिक्षक) सुरक्षा प्रहरी, इलेक्ट्रीकल, इलेक्ट्रानिक, सिक्योरिटी गार्ड, महिला सुरक्षा गार्ड, सुपरवाईजर, कारपेंटर एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर के रिक्त 200 पदों पर भर्ती के लिए गुरूवार 06 मार्च को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

यह भी पढ़े: Job Placement 2025: खाद्य और औषधि प्रशासन में कई पदों पर होगी भर्ती, वित्त विभाग ने दी मंजूरी, देखें Details

Placement Camp 2025: ये दस्तावेज जरुरी

बता दें कि प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें निजी प्रतिष्ठान में रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जायेगी। निजी प्रतिष्ठान में रोजगार के इच्छुक उक्त विषय में स्नातकोत्तर उत्तीर्ण एवं 8वीं 10वीं, 12वीं एवं स्नातक उत्तीर्ण आवेदक अपने दो पासपोर्ट साइज फोटो एवं समस्त शैक्षणिक योग्यता संबंधी अंकसूची/प्रमाण पत्र की मूलप्रति एवं छायाप्रति के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र परिसर, गरियाबंद में उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प का लाभ उठा सकेंगे।

उक्त पद की पूर्ति हेतु सेट/नेट/पी.एच.डी. उत्तीर्ण आवेदकों को प्राथमिकता दी जायेगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन दूरभाष क्रमांक 07706-241269 में संपर्क कर सकते हैं।