बिलासपुर

आज छत्तीसगढ़ आएंगे PM मोदी! 7 स्थानों में रहेंगी नाकेबंदी, पुलिस ने जारी किया रूट प्लान..

PM Modi CG Visit: बिलासपुर जिले के ग्राम बिल्हा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा का आयोजन 30 मार्च को किया गया है।

1 minute read

PM Modi CG Visit: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के ग्राम बिल्हा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा का आयोजन 30 मार्च को किया गया है। कार्यक्रम में लाखों की संख्या में भीड़ पहुंचेगी। कार्यक्रम में जांजगीर-चांपा, सक्ती सहित आसपास जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग वाहनों से शामिल होने बिलासपुर जाएंगे। सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए इसके लिए जांजगीर-चांपा पुलिस ने सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन के तहत भारी वाहनों के लिए विशेष रूट डायवर्सन प्लान बनाया है।

PM Modi CG Visit: वाहनों के लिए पुलिस ने जारी किया रूट प्लान

साथ की कुछ मार्ग पर भारी वाहनों व मालवाहकों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। जिसमें ढेंका-मस्तूरी मागग् से बिलासपुर, रायपुर की ओर भारी वाहन/माल वाहकों का आवागमन पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा। वाहन चालकों से असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों से आवाजाही की व्यवस्था बनाई है।

30 मार्च को सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक, जांजगीर-चांपा जिले से बिलासपुर जाने वाले सभी भारी वाहन/माल वाहक इन वैकल्पिक मार्गों से निकाल जाएंगे। जिसमें जांजगीर से बिलासपुर से रायपुर जाने वाले भारी वाहन/माल वाहक अकलतरा तरौद चौक से पामगढ़, सहसा होते हुए बलौदा बाजार से रायपुर जाएंगे। इसी तरह सक्ती जिले ओर से हाईवे पर आने वाले भारी वाहन/माल वाहक हथनेवरा चौक से होकर बिर्रा, शिवरीनारायण, गिधौरी, कसडोल होते हुए रायपुर जाएंगे।

Published on:
30 Mar 2025 11:32 am
Also Read
View All

अगली खबर