
PM Modi Visit CG: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बिलासपुर के बिल्हा से 7 रेल परियोजना की आधारशिला रखेंगे और 4 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। जिनकी लागत 2,695 करोड़ है। प्रधानमंत्री मोदी मोहभट्टा बिलासपुर की सभा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दोपहर 3.30 बजे अभनपुर-रायपुर के बीच नवा रायपुर होकर स्पेशल मेमू ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे।
नया रायपुर और रायपुर के बीच कनेक्टिविटी: अभनपुर, रायपुर, और मंदिर हसौद के बीच मेमू ट्रेन सेवा शुरू होने से स्थानीय यात्रियों को सुविधा होगी। 10 रुपए में लोग आना-जाना कर सकेंगे। रेल सेवा चालू होने से नवा रायपुर में बसाहट बढ़ेगी। राज्य मंत्रालय और संचालनालय जाने वालों को भी सुविधा होगी।
नई रेललाइनों और अतिरिक्त ट्रैकों के निर्माण से ट्रेन की गति बढ़ेगी, जिससे यात्रा अधिक तेज़ और सुगम होगी ।
तीसरी, चौथी और पांचवीं लाइन की परियोजनाएं ट्रेन संचालन क्षमता को बढ़ाएंगी, जिससे ट्रेनों की समयबद्ध आवाजाही सुनिश्चित होगी।
खरसिया-झाराडीह (पांचवी लाइन) 6 किमी 80 करोड़ में
सरगबुंदिया-मड़वारानी (तीसरी एवं चौथी लाइन) 12 किमी 168 करोड़
दाधापारा-बिल्हा-दगोरी चौथी लाइन 16 किमी 256 करोड़
निपनिया-भाटापारा-हथबंद (चौथी लाइन) 23 किमी 347 करोड़
भिलाई-भिलाई नगर-दुर्ग लिंक केबिन (चौथी लाइन) 12 किमी 233 करोड़
राजनांदगांव-डोंगरगढ़ (चौथी लाइन) 31 किमी 328 करोड़
करगी रोड-सल्का रोड (तीसरी लाइन) 8 किमी 95 करोड़
राजनांदगांव-बोरतलाव (तीसरी लाइन) 48 किमी पूरी हुई है। यह राजनांदगांव-नागपुर तीसरी लाइन परियोजना का हिस्सा है, जिसकी कुल 228 किमी लंबाई और लागत 747 करोड़ है।
नई रेल लाइन नवा रायपुर होकर मंदिर हसौद से केन्द्री-अभनपुर तक 26 किमी 353 करोड़
दुर्ग-रायपुर सेक्शन ऑटोमैटिक सिग्नलिंग 37 रेल किमी 88 करोड़ में हुआ।
छत्तीसगढ़ में सभी रेलवे लाइन का विद्युतीकरण।
Published on:
30 Mar 2025 10:34 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
