बिलासपुर

रेलवे की महिला बॉक्सिंग खिलाड़ी सना माचू का भारतीय बॉक्सिंग टीम में चयन, युवा खिलाड़ियों के लिए बनी प्रेरणा

Bilaspur News: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के लिए यह अत्यंत गौरव का विषय है कि बिलासपुर मंडल में कार्यरत महिला बॉक्सिंग खिलाड़ी सना माचू, जो वर्तमान में सीसीटीसी के पद पर पदस्थ हैं, का चयन भारतीय महिला बॉक्सिंग टीम में हुआ है।

less than 1 minute read
रेलवे की महिला बॉक्सिंग खिलाड़ी सना माचू (फोटो सोर्स- पत्रिका)

CG News: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के लिए यह अत्यंत गौरव का विषय है कि बिलासपुर मंडल में कार्यरत महिला बॉक्सिंग खिलाड़ी सना माचू, जो वर्तमान में सीसीटीसी के पद पर पदस्थ हैं, का चयन भारतीय महिला बॉक्सिंग टीम में हुआ है। यह टीम 4 से 14 सितंबर तक लिवरपूल, इंग्लैंड में आयोजित होने वाली विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।

सना माचू ने अपने कठिन परिश्रम, अनुशासन और उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के बल पर यह उपलब्धि प्राप्त की है। रेलवे द्वारा खिलाड़ियों को आवश्यक सुविधाएं, प्रशिक्षण एवं प्रोत्साहन प्रदान किया जाता है, जिससे वे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मंच पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। महाप्रबंधक तरुण प्रकाश सहित वरिष्ठ अधिकारियों एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ के पदाधिकारियों ने सना माचू को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की है।

ये भी पढ़ें

CM साय की खिलाड़ियों को बड़ी सौगात, तीरंदाजी अकादमी के लिए 20 करोड़ 53 लाख की दी स्वीकृति

विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में एसईसीआर की महिला बॉक्सर

सना माचू ने अपने कठिन परिश्रम, अनुशासन और उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है। उनकी इस सफलता ने न केवल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का नाम रोशन किया है, बल्कि सभी महिला कर्मचारियों और युवा खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत भी बनी हैं।

ये भी पढ़ें

खेल को मिली नई उड़ान… तायक्वांडो और किक बॉक्सिंग खिलाड़ियों को प्रशासन का सहयोग

Published on:
30 Jul 2025 03:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर