बिलासपुर

Robbery News: दिनदहाड़े ड्राइवर से 1 लाख 30 हजार व बैटरी की लूट, बलपूर्वक झोला छीनकर फरार हुआ आरोपी

Robbery News: मिली जानकारी के अनुसार, घटना 3 जून की है जब निर्भय कुमार लोरमी स्थित राजपूत किराना और उषा किराना से क्रमश: 82,330 और 48,000 नगद लेकर व्यापार विहार रहा था।

less than 1 minute read
ड्राइवर से 1 लाख 30 हजार व बैटरी की लूट (Photo source- AI)

Robbery News: तारबाहर थाना क्षेत्र के व्यापार विहार इलाके में दिनदहाड़े एक बड़ी लूट की वारदात सामने आई है। प्रार्थी निर्भय कुमार सारथी, जो कि पेशे से ड्राइवर है और करीब 20 साल से व्यापार विहार से बिलासपुर-लोरमी के बीच माजदा वाहन से व्यापारियों का सामान लाते-ले जाता है, उसने अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ लूट की शिकायत दर्ज कराई है।

Robbery News: 1,30,330 नगद और बैटरी की लूट

मिली जानकारी के अनुसार, घटना 3 जून की है जब निर्भय कुमार लोरमी स्थित राजपूत किराना और उषा किराना से क्रमश: 82,330 और 48,000 नगद लेकर व्यापार विहार रहा था। उसने एक पुरानी बैटरी भी शो-रूम में बदलवाने के लिए रखी थीे। वह पंकज जायसवाल की गाड़ी में लिफ्ट लेकर व्यापार विहार आया और वहीं उतर कर अपनी माजदा की ओर जा रहा था।

Robbery News: उसके हाथ में एक लाल रंग का झोला था, जिसमें 1,30,330 नगद और बैट्री रखी हुई थी। इसी बीच अचानक एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात युवक तेज रफ्तार में आए और बलपूर्वक झोला छीनकर फरार हो गए।

निर्भय कुमार ने तुरंत शोर मचाते हुए पीछा करने की कोशिश की, लेकिन तब तक दोनों युवक भाग चुके थे। घटना के समय उनके साथ मौजूद शिवम राजपूत ने भी पूरी वारदात को अपनी आंखों से देखा।

थाना तारबाहर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

Published on:
05 Jun 2025 12:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर