बिलासपुर

RTE Admission 2025: निजी स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश के लिए आवेदन आज, इस वेबसाइट में देखें Details..

RTE Admission 2025: सत्र 2025-26 के लिए प्राइवेट स्कूलों में 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों के माध्यम से बच्चों को नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा।

less than 1 minute read

RTE Admission 2025: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देशानुसार बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सत्र 2025-26 के लिए प्राइवेट स्कूलों में 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों के माध्यम से बच्चों को नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश के लिए आरटीई डॉट सीजी डॉट इन (rte.cg.nic.in) पोर्टल में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

RTE Admission 2025: आवेदन के लिए आज आखिरी दिन

विद्यार्थियों के लिए प्रथम चरण में स्कूल प्रोफाइल अपडेट 10 जनवरी से 30 जनवरी, जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रोफाइल का सत्यापन 15 जनवरी से 31 जनवरी, हैबिटेशन की मैपिंग एवं दर्ज संख्या की प्रविष्टि 1 फरवरी से 28 फरवरी, विद्यार्थियों का पंजीयन 1 मार्च से 31 मार्च, नोडल अधिकारियों के द्वारा दस्तावेजों की जांच 17 मार्च से 25 अप्रैल, लॉटरी का आवंटन 1 मई से 2 मई तक एवं स्कूल दाखिला 5 मई से 30 मई तक किया जाएगा।

द्वितीय चरण में नवीन स्कूल पंजीयन, दर्ज संख्या प्रविष्ट एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापन 2 जून से 16 जून, विद्यार्थियों का पंजीयन 20 जून से 30 जून, नोडल अधिकारियों के द्वारा दस्तावेजों की जांच 1 जुलाई से 8 जुलाई, लॉटरी का आवंटन 14 जुलाई से 15 जुलाई तक एवं स्कूल दाखिला 18 जुलाई से 31 जुलाई तक किया जाएगा। वर्ष 2024-25 हेतु ऑनलाइन दावा प्रक्रिया 1 अगस्त से 30 अगस्त तक की जाएगी।

Published on:
31 Mar 2025 10:50 am
Also Read
View All

अगली खबर