CG News: बिलासपुर में संचालित स्पा सेंटरों में अवैध गतिविधियों की आशंकाओं के मद्देनजर बिलासपुर पुलिस ने मंगलवार को सघन जांच अभियान चलाया।
Bilaspur News: बिलासपुर में संचालित स्पा सेंटरों में अवैध गतिविधियों की आशंकाओं के मद्देनजर बिलासपुर पुलिस ने मंगलवार को सघन जांच अभियान चलाया। हालांकि इस दौरान किसी भी सेंटर में ऐसा कुछ नहीं मिला, फिर भी संचालकों को इसे लेकर कड़ी हिदायत दी गई।
जांच अभियान की अगुवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल, सीएसपी सिविल लाइंस निमितेश सिंह, सीएसपी सरकंडा सिद्धार्थ बघेल, डीएसपी रस्मित कौर चावला, डीएसपी भारती मरकाम, डीएसपी अनीता मिंज समेत अन्य अधिकारियों ने की।
ये भी पढ़ें
पुलिस की कई टीमों ने थाना तारबाहर और सरकंडा क्षेत्र के प्रमुख स्पा सेंटरों द एलिमेंट स्पा , सनराइज स्पा (व्यापार विहार), खुशी स्पा (नारायण प्लाजा) और ईवा स्पा में एक साथ दबिश दी। जांच के दौरान किसी भी सेंटर में अवैध गतिविधियों के प्रमाण नहीं मिले। फिर भी इन सभी स्पा संचालकों को कड़ी चेतावनी दी गई कि यदि भविष्य में किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पाई जाती है तो उनके विरुद्ध सत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जांच के दौरान स्पा संचालकों को निर्देशित किया गया कि वे अपने स्टाफ और आने वाले ग्राहकों की पहचान सुनिश्चित करें, उनका पूरा विवरण रखें, किसी भी आपत्तिजनक गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।