5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देह व्यापार के नेटवर्क का भंडाफोड़! पुलिस ने 2 महिला समेत तीन को दबोचा, जानें पूरा मामला

Kawardha News: कवर्धा में संज्ञेय अपराधों की रोकथाम के लिए देह व्यापार में संलिप्त लोगों के विरुद्ध थाना सहसपुर लोहारा पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की गई।

less than 1 minute read
Google source verification
देह व्यापार (IANS)

देह व्यापार (IANS)

CG News: कवर्धा में संज्ञेय अपराधों की रोकथाम के लिए देह व्यापार में संलिप्त लोगों के विरुद्ध थाना सहसपुर लोहारा पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की गई। धारा 170 बीएनएसएस के अंतर्गत इस्तगाशा तैयार कर एसडीएम न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय से वारंट जारी होने पर दोनों अनावेदकों को जेल भेजा गया।

सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लाखाटोला में लंबे समय से देह व्यापार जैसी अवैध गतिविधियों की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी, जिस पर पुलिस द्वारा लगातार सतर्क निगरानी रखी जा रही थी। इसी दौरान बुधवार को दो महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया।

तीन की गिरफ्तारी

जांच उपरांत ग्राम लाखाटोला निवासी ईतवारी पिता रूगु पटेल(40), ज्योति पति ईतवारी पटेल(40) दोनों निवासी लाखाटोला के विरुद्ध देह व्यापार जैसी संगीन गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण धारा 170, 126 व 135(3) बीएनएसएस के तहत इस्तगाशा तैयार कर एसडीएम न्यायालय लोहारा में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय द्वारा वारंट जारी किए जाने पर ईतवारी को जिला जेल कवर्धा व महिला को महिला जेल दुर्ग भेजा गया।

कबीरधाम पुलिस द्वारा समाज को भ्रष्ट और अनैतिक गतिविधियों से मुक्त रखने के लिए प्रतिबद्धता के साथ निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बशा नहीं जाएगा। पुलिस द्वारा ऐसे तत्वों के विरुद्ध कठोरतम वैधानिक कार्यवाही जारी रहेगी।

डीएसपी ने दी जानकारी

लोहारा डीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी ने बताया कि शिकायतों के बाद लगातार संदिग्ध इलाकों में सर्चिंग की जा रही थी और लोगों को समझाइश भी दी गई थी, लेकिन आरोपियों ने गतिविधियां नहीं रोकीं। गुरुवार को दबिश में दो महिलाएं और एक दलाल पकड़े गए। तीनों आरोपियों को धारा 126, 135(3) के तहत न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।