बिलासपुर

CG Crime: पुलिस को देख गड्ढे में जा घुसी तस्करों की कार, 16 किलो से अधिक गांजा बरामद

CG Crime: सकरी की ओर से कार आते दिखी। पुलिस ने उसे रुकवाने की कोशिश की, इस पर कार चालक ने वाहन की गति बढ़ा दी। हड़बड़ाहट में कार रोड से नीचे गड्ढे में जा घुसी।

less than 1 minute read
Oct 23, 2024

CG Crime: सकरी व रतनपुर पुलिस संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर चार गांजा तस्करों से 16.820 किलो गांजा, कार व 5 मोबाइल बरामद कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। पुलिस के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा को मुखबिर से सूचना मिली कि सिल्वर कलर की कार में कुछ युवक कोरबा की ओर से मोपका बाईपास होते हुए सकरी अंडर ब्रिज कानन पेंडारी, काठाकोनी के रास्ते गांजा लेकर तखतपुर जा रहे हैं।

इस पर उन्होंने सकरी व रतनपुर पुलिस को इसकी सूचना दी। दोनों थानों की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से घोंघा नाला पुल के पास ग्राम काठाकोनी पहुंच कर घेराबंदी की। इसी दौरान सकरी की ओर से कार आते दिखी। पुलिस ने उसे रुकवाने की कोशिश की, इस पर कार चालक ने वाहन की गति बढ़ा दी। हड़बड़ाहट में कार रोड से नीचे गड्ढे में जा घुसी।

इधर चालक व सवार कार से निकल कर भागने लगे। इस पर पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 16.820 किलो गांजा, कार व 5 मोबाइल बरामद कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।

आरोपियों में ये शामिल

विष्णु चंद्रा उर्फ बबलू 42 वर्ष निवासी ग्राम आमगांव जिला सक्ती,सोहन साहू उर्फ गोलू साहू 22 वर्ष निवासी पेण्डी नवागढ जिला जांजगीर-चांपा, कांति उर्फ काजल पांडेय 36 वर्ष निवासी तखतपुर व प्रदीप पांडेय 46 वर्ष निवासी तखतपुर शामिल हैं।

Updated on:
23 Oct 2024 03:01 pm
Published on:
23 Oct 2024 03:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर