
CG Crime: अवैध मादक पदार्थों व नशे के कारोबार पर सख्ती से रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कबीरधाम पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। बोड़ला पुलिस ने 54 किलो गांजा जब्त किया, जिसे तस्करों द्वारा ट्रॉली के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा था।
थाना बोड़ला प्रभारी निरीक्षक राजेश चण्ड व टीम ने गांजा परिवहन करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हाइड्रोलिक पिकअप को रोका। जांच के दौरान, हाइड्रोलिक ट्रॉली के नीचे छुपाए गए 52 अलग-अलग पैकेटों में 54 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गांजा और वाहन दोनों को जब्त कर लिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गांजा का बाजार कीमत 5 लाख 40 हजार रुपए बताया गया। पुलिस ने आरोपी प्रसांत भुक्ता(27) और जुलु डांग(25) निवासी ओडिशा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बोड़ला थाना में पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 20(ठ) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्रवाई में बोड़ला थाना के निरीक्षक सहित स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Published on:
21 Oct 2024 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
