CG Crime News: थार और एसयूवी कार भी जब्त
CG Crime News: पुलिस के मुताबिक ऑपरेशन निजात के तहत मादक पदार्थ तस्करी करने वालों की तलाश में पुलिस लगी थी। इस बीच शनिवार को सूचना मिली कि महासमुंद रोड से दो लग्जरी वाहनों में बड़ी मात्रा में गांजा लाया जा रहा है। इसके बाद मंदिरहसौद टीआई सचिन सिंह और क्राइम ब्रांच टीआई प्रवेश पांडेय की टीम ने रात में ही मेन रोड में नाकेबंदी शुरू कर दी।
CG Crime News: देर रात तक आसपास के प्रमुख मार्गों में सिविल ड्रेस में पुलिस जवान लगे रहे। रविवार की तड़के आरंग की ओर से संदिग्ध थार और एक्सयूवी का मंदिरहसौद की ओर आने की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने छतौना से लेकर थाने के बीच मेन रोड में कई पेट्रोल-डीजल के टैंकरों का नकली जाम लगवा दिया।
टैंकरों के जाम के चलते थार और एक्सयूवी आगे नहीं बढ़ पाई। इसके बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को रोक लिया। उसमें सवार वसीम अहमद, शहजाद खान और भूपेंद्र कुमार देवदास को पकड़ा गया। दोनों वाहनों की तलाशी ली गई, तो सीट के नीचे और साइड के हिस्से, डिक्की में बड़ी मात्रा में गांजे के पैकेट छुपाकर रखे गए थे। दोनों वाहनों से कुल 165 किलो गांजा बरामद हुआ है। गांजा और दोनों वाहनों की कीमत 55 लाख रुपए आंकी गई है।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को नारकोटिक एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
राजनांदगांव बड़ा सेंटर
आरोपी वसीम और शहजाद खान राजस्थान के रहने वाले हैं और भूपेंद्र कुमार राजनांदगांव का है। फिलहाल तीनों राजनांदगांव से ही गांजा तस्करी का अड्डा चला रहे थे। तीनों ओडिशा से गांजा लेकर
राजनांदगांव जा रहे थे। राजनांदगांव से फिर दूसरे शहरों में सप्लाई करते हैं। बताया जाता है कि आरोपियों का गांजा तस्करी का बड़ा नेटवर्क है। ये राजनांदगांव में गांजा इकट्ठा करते हैं फिर दूसरे राज्यों में सप्लाई करते हैं।
दहशरा के समय हो गए थे फरार
आरोपी इससे पहले भी गांजा तस्करी कर चुके हैं। दशहरा के दूसरे दिन भी आरोपियों के गांजा लेकर रायपुर आने की जानकारी मिली थी। इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी की थी, लेकिन आरोपी राजिम के रास्ते होते हुए निकल गया। रायपुर शहर की ओर नहीं आया था। इस बार पुलिस ने मुखबिरों को सक्रिय कर दिया था। सप्लाई करने से पहले पकड़ा गया गांजा तस्कर
ओडिशा से गांजा लेकर रायपुर में बेचने के फिराक में घूम रहे तस्कर को पुलिस ने धरदबोचा। आरोपी अपने कार में गांजा रखा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक हीरापुर निवासी ओमप्रकाश तिवारी उर्फ नीरज
ओडिशा से अपनी कार में 18 किलो 500 ग्राम गांजा लेकर आया था। रविवार को आमानाका क्षेत्र के ईस्कान मंदिर के पास गांजा की किसी दूसरे से डीलिंग करने वाला था। इससे पहले आमानाका पुलिस को इसकी सूचना मिल गई।
इसके बाद टीआई सुनील दास की टीम ने मौके पर घेराबंदी की और ओमप्रकाश को पकड़ लिया। इसके बाद उसकी कार सीजी 04 एचसी 1057 की तलाशी ली गई। उसमें 18 किलो 500 ग्राम गांजा मिला। गांजे को छोटे-छोटे पैकेट में रखा गया था। पुलिस ने ओम प्रकाश के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की। उसे जेल भेज दिया गया है। उसके मोबाइल की जांच की जा रही है। उसमें कई संदिग्धों के नंबर मिले हैं, जिनकी पुलिस पहचान कर रही है।